नई दिल्ली। भारतीय घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए यानि विजय हजारे ट्रॉफी जारी है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेलकर अपने बल्लेबाजी को निखारने वाले गायकवाड़ ने अब लिस्ट ए (50 ओवर) टूर्नामेंट के 5वें मैच में चौथा शतक जड़कर इतिहास रच डाला है. जिसमें वह विराट कोहली के ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं. गायकवाड़ इस सीजन अपना 5वां मैच चंडीगढ़ के खिलाफ खेल रहे थे और उन्होंने 168 रनों की ताबड़तोड़ पारी से टीम को 5 विकेट की बड़ी जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
चंडीगढ़ के मनन वोहरा ने भी जड़ा शतक
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड 1, एलीट ग्रुप डी का मुकाबला चंडीगढ़ और महाराष्ट्र के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. जिसमें महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने शानदार 141 रनों की शतकीय पारी खेली. मनन ने अपनी पारी के दौरान 139 गेंदों का सामना किया और 13 चौके व 2 छक्के मारे. मनन के अलावा अर्सलान खान ने 87 रन तो अंकित कौशिक ने भी 56 रनों की पारी खेली. जिसके चलते चंडीगढ़ ने महारष्ट को 50 ओवर में 310 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
गायकवाड़ ने खेली 168 रनों की मैराथन पारी
इस तरह बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऋतुराज का बल्ला शुरू से ऐसा गरजा कि उनकी टीम ने इस विशाल लक्ष्य को महज 48.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस दौरान ऋतुराज ने कप्तानी पारी खेलते हुए 132 गेंदों में 168 रनों की पारी खेल डाली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के मारे. वहीं ऋतुराज के अलावा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए अजीम काज़ि ने भी 73 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इस तरह ऋतुराज ने 5वें सीजन में चौथा शतक जड़कर जहां टीम को जीत दिलाई वहीं एक ख़ास कारनामा भी अपने नाम कर लिया है.
कोहली के क्लब में शामिल हुए गायकवाड़
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज के बल्ले से चौथा शतक निकला और इस तरह टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे अधिक शतकीय पारी खेलने के मामले में वह विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं. इस क्लब में कोहली के साथ युवा पृथ्वी शॉ और देवदत्त पदिक्कल भी शामिल हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
4 शतक : विराट कोहली (दिल्ली), 2008/09
4 शतक : पृथ्वी शॉ (मुंबई), 2020/21
4 शतक : देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक), 2020/21
4 शतक : रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), 2021/22
ADVERTISEMENT










