T20 : कोच ने खिलाड़ी बनकर गेंदबाजों को कूटा, 37 साल की उम्र में 7 छक्के-12 चौके से ठोके 113 रन, देखें Video

इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट में क्रिस कुक ने 41 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के से ग्लैमॉर्गन के लिए नाबाद 113 रनों की पारी खेलते हुए अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट (T20 last) का धमाल जारी है. जिसमें एक खिलाड़ी ने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि सभी को अपना दीवाना बना डाला. साउथ अफ्रीका में पैदा होने वाले क्रिस कुक ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 37 साल की उम्र में ताबड़तोड़ शतक जड़ डाला. कुक ने 41 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के से ग्लैमॉर्गन के लिए नाबाद 113 रनों की पारी खेलते हुए अपने टी20 करियर का ना सिर्फ पहला शतक जड़ा. बल्कि टीम को मिडिलसेक्स के खिलाफ 29 रनों की जीत दिलाई.

 

लेवल-2 के कोच भी हैं कुक 


क्रिस कुक की बात करें तो वह इंग्लैंड के लिए ही घरेलू क्रिकेट में कई सालों से खेलते आ रहे है और लवेल-2 के कोच भी हैं. इस तरह बतौर कोच और खिलाड़ी वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. टी20 ब्लास्ट में मर्चेंट टेलर्स स्कूल ग्राउंड के मैदान पर ग्लैमॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में हालांकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 51 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद क्रिस कुक ने बल्ले से बवाल काट डाला.

 

कुक का धमाकेदार शतक 


51 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद कुक ने कॉलिन इंग्राम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी निभाई. इस दौरान कुक ने जहां 41 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्के से 113 रनों की नाबाद पारी खेली. वही इंग्राम ने भी 51 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के से 92 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे ग्लैमॉर्गन ने पहले खेलते 20 ओवरों में 3 विकेट पर 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

 

 

146 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद भी हारी मिडिलसेक्स 


239 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स के सलामी बल्लेबाजों ने 146 रनों की ओपनिंग साझेदारी से टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी जो क्रैकनेल 42 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों से 72 रन बनाकर चलते बने और इसके बाद से टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए. क्रैकनेल के अन्य साथी सलामी बल्लेबाज स्टीफन एस्किनाज़ी ने भी 33 गेंदों पर 12 चौके से 59 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे मिडिलसेक्स की टीम 5 विकेट पर 209 रन ही बना सकी और उसे 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन खाने वाले गेंदबाज का बड़ा बयान, धोनी मुझे गलत रास्ते पर...
IPL 2023: 16वें सीजन ने बदल डाली चेन्नई के इस बल्लेबाज की जिंदगी, कहा- ‘हमें धोनी की जरूरत है’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share