Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) कुछ समय पहले सुर्खियों में थे. मैक्सवेल पब में पार्टी करने के बाद इतने बीमार पड़ गए थे कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इसके बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी उन्हें सुधरने के लिए कहा था. लेकिन इस खिलाड़ी ने बिना किसी बयान और रिएक्शन दिए एक बार फिर बल्ले से सभी आलोचकों को जवाब दिया है. मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शतक ठोक दिया. मैक्सवेल ने 50 गेंद पर शतक ठोक टी20 क्रिकेट में 5वां शतक पूरा कर लिया है. इस बल्लेबाज ने इसी शतक के साथ टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा के भी टी20 फॉर्मेट में 5 शतक हैं.
ADVERTISEMENT
मैक्सवेल अंत तक नाबाद रहे और इस बल्लेबाज ने 55 गेंद पर 120 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए और 241. 66 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 में नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे बड़ा स्कोर बना लिया है
120* - ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 2024
117 - सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ- 2022
113* - ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ- 2019
ग्लेन मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल शतक
145* बनाम श्रीलंका(2016)
103* बनाम इंग्लैंड (2018)
113* बनाम भारत (2019)
104* बनाम भारत (2023)
120* बनाम वेस्टइंडीज (2024)*
रोहित से आगे निकले मैक्सवेल
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 में 5 शतक 143 पारी में पूरे किए हैं. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 94 पारी में 5 शतक पूरे किए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 57 पारी में 4 शतक लगा दिए हैं.
टी20 में 9500 रन पूरे
ग्लेन मैक्सवेल ने इसी के साथ टी20 क्रिकेट में 9500 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं. मैच से पहले मैक्सवेल को ऐसा करने के लिए सिर्फ 32 रन की जरूरत थी. मैक्सवेल से पहले डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डेविन वॉर्नर के नाम 11, 800 से ज्यादा रन और एरोन फिंच के नाम 11, 458 रन हैं. मैक्सवेल ने इस फॉर्मेट में 460 छक्के और 150 विकेट भी लिए हैं. मैक्सवेल की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना लिए हैं. मैकस्वेल के अलावा मिचेल मार्श ने 29, डेविड वॉर्नर ने 22 और टिम डेविड ने 31 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा