AUS vs WI : शॉन एबॉट के हरफनमौला प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 83 रन से धोया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

Australia vs West Indies, 2nd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 83 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमा डाला.

Profile

Shubham Pandey

दूसरे वनडे में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलिया के शॉन एबॉट

दूसरे वनडे में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलिया के शॉन एबॉट

Highlights:

Australia vs West Indies, 2nd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 83 रन से हराया

Australia vs West Indies, 2nd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

Australia vs West Indies, 2nd ODI : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज नहीं बचा सकी. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके 2-0 से कब्जा जमा डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे वनडे मैच में शॉन एबॉट (Sean Abbott) ने गेंद और बल्ले से दमदार खेल दिखाया. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर एबॉट ने पहले बल्ले से नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की पारी खेली. इसके बाद 259 रनों के चेज में गेंदबाजी करते हुए एबॉट ने तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 175 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच को 83 रन से अपने नाम कर डाला.

 

शॉन एबॉट की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 258 रन 


सिडनी के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 91 रन के स्कोर तक पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुक थे. इसके बाद आरोन हार्डी (26) और मैथ्यू शॉर्ट (41) ने अहम पारियां खेली. लेकिन नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करने आए शॉन एबॉट ने 63 गेंदों में एक चौके और चार छक्के से 69 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 258 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर गुडाकेश मोती ने लिए.  


175 पर सिमटी वेस्टइंडीज 


259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज भी पिच पर टिक नहीं सके. जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट के कहर से वेस्टइंडीज के 108 रन तक पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन उनके लिए क्रीज पर केसी कार्टी के अलावा कोई नहीं टिक सका. कार्टी ने वेस्टइंडीज के लिए 51 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से सबसे अधिक 41 रन बनाए. जबकि बाकी कोई बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका. जिससे वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवरों में 175 रन पर ही सिमट गई और उसे 83 रन से हार के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन-तीन विकेट जोश हेजलवुड और शॉन एबॉट ने चटकाए. 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : कुलदीप यादव Live मैच में रिव्यू लेने के लिए रोहित शर्मा के पड़े पीछे, कप्तान ने फिर ऐसे लगाई फटकार, Video हुआ वायरल

IND vs ENG : शुभमन गिल ने 11 महीने बाद विशाखापत्तनम में पिता के सामने जड़ा स्पेशल शतक, कहा - उनके मैदान में होने से...

Ranji Trophy में 23 साल के गेंदबाज का कहर, 8 बल्लेबाजों को अकेले भेजा पवेलियन, 80 पर ढेर हो गई पूरी टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share