बड़ी खबर: वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाले खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने बनाया कप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी परीक्षा

AUS vs WI: मिचेल मार्श को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नई जिम्मेदारी दी है. उन्हें टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया है. ये टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. 

Profile

Neeraj Singh

ट्रेनिंग सेशन के दौरान स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श

ट्रेनिंग सेशन के दौरान स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श

Highlights:

AUS vs WI: मिचेल मार्श बने ऑस्ट्रेलिया के नए टी20 कप्तान

AUS VS WI: वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने के बाद विवादों में रहे थे मार्श

AUS vs WI: वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया था. इस दौरान एक खिलाड़ी ने ट्रॉफी पर पांव भी रखा था जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद हुआ था. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने इसी खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना दिया है. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम (AUS T20) का नया कप्तान बनाया गया है. मार्श वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

 

मिचेल मार्श ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम की कप्तानी की थी. वहीं मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाली थी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन सा खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस को को इस पद का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है.

 

कमिंस और स्टार्क को मिला है आराम

 

बता दें कि इस सीरीज के लिए टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat cummins) और स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है.

 

स्टीव स्मिथ को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है. स्मिथ ने बीबीएल में वापसी की थी और सिडनी सिक्सर्स के लिए दो शतक लगाए थे. लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है. शॉर्ट के लिए बीबीएल का सीजन शानदार साबित हुआ और उन्होंने स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम कुल 541 रन हैं. स्मिथ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है.

 

वहीं पब में पार्टी करने के बाद सुर्खियों में आए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को वनडे सीरीज में आराम देने के बाद टी20 टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर होने वाले नाथन एलिस को भी टी20 टीम में लिया गया है. टेस्ट और वनडे से रिटायर होने वाले डेविड वॉर्नर इस फॉर्मेट में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.

 

AUS vs WI T20 Schedule:

 

9 फरवरी- ब्लंडस्टोन एरिना- होबार्ट- शाम 7 बजे से
11 फरवरी- एडिलेड ओवल- शाम 7 बजे से
13 फरवरी- पर्थ स्टेडियम- शाम 7 बजे से

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:


मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.
 

ये भी पढ़ें

कौन हैं एंथनी डी मेलो, जिनके नाम पर रखा गया भारत-इंग्लैंड ट्रॉफी का नाम, बिना एक भी मैच खेले कैसे बन गए इतने खास

भारतीय खिलाड़ियों को गालियां देने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी को ICC ने सिखाया सबक, बीच टूर्नामेंट सुनाई सजा

BCCI Awards: शुभमन गिल-दीप्ति शर्मा साल 2023 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, जानिए बीसीसीआई अवार्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share