वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का तूफान, ग्रीन की गेंद पर जड़ डाला 105 मीटर लंबा छक्का

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (West Indies and Australia) के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज चल रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (West Indies and Australia) के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शानदार गेंदबाजी के बलबूते वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 145 रन बना पाई. टीम की तरफ से ओपनर काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 36 गेंद पर 39 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं इसके अलावा अंत में ओडियन स्मिथ ने भी कमाल किया और 17 गेंद पर 27 रन जड़ डाले. लेकिन काइल मेयर्स ने मैच में कुछ ऐसा किया कि बवाल मच गया.

 

मेयर्स ने जड़ा 105 मीटर का छक्का
वेस्टइंडीज के विकेट गिर रहे थे लेकिन हर बल्लेबाज यहां तूफानी अंदाज में शॉट खेल रहा था. कुछ ऐसा ही काइल मेयर्स ने भी किया.  कैरेबियाई ओपनर ने धांसू अंदाज में शॉट खेला और ये शॉट बाउंड्री पार हो गया. ये शॉट इतना दूर था कि सीधे 105 मीटर दूर जाकर गिरा. ये मैच का सबसे बड़ा छक्का था.

 

 

दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी का चौथा ओवर कैमरन ग्रीन लेकर आए, जिनके ओवर की तीसरी गेंद पर काइल मेयर्स ने सिर्फ पंच किया था और गेंद स्वीपर कवर के ऊपर दूसरे टियर पर जाकर गिरी.

 

वेस्टइंडीज के पारी की बात करें तो टीम का मिडिल ऑर्डर यहां पूरी तरह फेल रहा है. जॉनसन चार्ल्स 3 रन बनाकर आउट हुए. जबकि ब्रैंडन किंग और रेमन रीफर 12 और 19. कप्तान निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर पाए. इसके अलावा रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर भी फेल रहे. हालांकि इसके बावजूद टीम ये मैच जीत नहीं पाई और अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share