वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेवर बिल्कुल भी नहीं बदले हैं. खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) अपने दोहरे शतक से जरूर चूक गए लेकिन उनकी पारी के दम पर एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट के दौरान कंगारू टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 किकेट के नुकसान पर 511 रन पर घोषित की और दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के चार विकेट 102 पर गिरा दिए थे. ट्रैविस हेड ने अपनी 175 रनों की पारी के दौरान कुल मिलाकर 20 चौके जड़े, हेड के साथ-साथ लाबुशेन ने भी 163 रन बनाए. मैच में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया 409 रनों से आगे है.
हेड और लाबुशेन के तुफान में उड़ा वेस्ट इंडीज
ट्रेविस हेड के नाबाद 172 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को डिनर तक चार विकेट पर 436 रन बनाए. हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ 297 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने 212 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके लगाये. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 330 रन से आगे खेलना शुरू किया था. दूसरे दिन पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन का विकेट गंवाकर 106 रन जोड़े. लाबुशेन 163 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट में 164 रन से मिली जीत में दोहरा शतक जड़ा था.
ADVERTISEMENT
सबसे खास बात यह रही कि लाबुशेन ने अपने टेस्ट कैरियर के 3000 रन भी पूरे कर लिए. डॉन ब्रेडमैन के बाद उन्होंने सबसे तेजी से यह आंकड़ा छुआ है, ब्रेडमैन ने 33 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किये थे और हेड ने इसे 51 पारियों में कर दिखाया. वेस्ट इंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और डेवॉन थॉमस ने 2-2 विकेट और जेसन होल्डर ने एक विकेट अपने नाम किए.
वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद चंद्रपॉल ने अपनी 49 रनों की सूझबूझ भरी पारी के दम पर टीम की बल्लेबाजी को संभाल कर रखा है. चंद्रपॉल के साथ-साथ दूसरे छोर पर एंडरसन फिलिप एक रन बनाकर खेल रहे है. पहली पारी के आधार पर अभी वेस्ट इंडीज 409 रनों से पीछे है.