AUS vs WI: फॉर्म में लौटे फिंच, आखिरी ओवर के रोमांच में कंगारुओं ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से पीटा

आखिरी ओवर में दो ड्रॉप कैच, एरोन फिंच (Aaron finch) की अर्धशतकीय पारी और मैथ्यू वेड (Mathew Wade) के नाबाद 39 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 जीत लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आखिरी ओवर में दो ड्रॉप कैच, एरोन फिंच (Aaron finch) की अर्धशतकीय पारी और मैथ्यू वेड (Mathew Wade) के नाबाद 39 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 जीत लिया है. टीम ने यहां वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से हरा दिया. हालांकि ये मैच लो स्कोरिंग मैच रहा लेकिन आखिरी ओवर के रोमांच में कंगारुओं ने बाजी मार ली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज में 1-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां सबसे बड़ी खुशखबरी उनके कप्तान की फॉर्म वापसी रही. टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिंच का फॉर्म में लौटना कंगारुओं के लिए अच्छा संकेत हैं. इस साल का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही होने जा रहा है. ऐसे में सभी इस बात से वाकिफ हैं कि फिंच दूसरी टीमों के लिए कितने घातक साबित हो सकते हैं. ओपनिंग करने वाले फिंच ने मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और उनका ये एक्सेपरिमेंट काम कर गया.

 

वेड ने फिर किया मैच खत्म

फिंच के अलावा मैथ्यू वेड ने ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका बखूबी निभाई, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबरकर पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को हरा दिया. तीन विकेट की इस रोमांचक जीत में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट 58 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद फिंच (53 गेंद पर 58 रन, छह चौके) और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (29 गेंद पर नाबाद 39 रन, पांच चौके) ने बखूबी जिम्मा संभाला और छठे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.

 

विंडीज बल्लेबाज नहीं बना पाए रन
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 145 रन बनाए थे. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि आठवें नंबर के बल्लेबाज ओडियन स्मिथ ने 27 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन जबकि पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए.

 

ग्रीन का शानदार फॉर्म जारी
भारत दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले कैमरन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बरकरार रखा. उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज किया. शेल्डन कॉटरेल (49 रन देकर दो विकेट) पारी के दूसरे ओवर में ही वॉर्नर (14) और मिचेल मार्श (तीन) को पवेलियन की राह दिखा दी. ग्रीन (14) आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे. उन्हें अलजारी जोसेफ (17 रन देकर दो विकेट) ने बोल्ड किया. ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड खाता भी नहीं खोल पाए जिसके बाद फिंच और वेड ने जिम्मेदारी संभाली. जोसेफ ने फिंच को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी लेकिन वेड ने स्टार्क (नाबाद छह) के साथ मिलकर टीम को एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचाया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share