ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को अस्पताल ले जाया गया है. पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्हें हार्ट से जुड़ी दिक्कत हुई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रिकी पोंटिंग चैनल सेवन के लिए कमेंट्री कर रहे थे. लंच के आसपास उन्हें दिक्कत हुई. बाद में वे कमेंट्री के लिए नहीं आए. चैनल 7 की ओर से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भेजे गए बयान में कहा गया है कि पोंटिंग बीमार हैं और वे तीसरे दिन के खेल में आगे कमेंट्री नहीं कर पाएंगे. हालांकि पोंटिंग के साथियों ने बताया कि वह ठीक हैं.
ADVERTISEMENT
हालिया समय में लोगों में हार्ट से जुड़ी समस्याएं काफी देखी गई हैं. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को इस वजह से हार्ट में स्टेंट डलाना पड़ा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था.
47 साल के रिकी पोंटिंग की गिनती दुनिया के महान कप्तानों में होती है. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में दो बार वर्ल्ड कप जीता था. फिर 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. साथ ही लंबे समय तक वनडे और टेस्ट क्रिकेट में राज किया था. पोंटिंग दुनिया के तगड़े बल्लेबाजों में भी शुमार किए जाते हैं जिनका टेस्ट और वनडे दोनों में जबरदस्त रिकॉर्ड है. उनका इंटरनेशनल करियर 1995 से 2012 तक चला. उनके नाम कुल 71 इंटरनेशनल शतक हैं और इस मामले में वे विराट कोहली के बराबर हैं.
दिल्ली के कोच हैं पोंटिंग
पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 13378 और वनडे में 13794 रन बनाए हैं. वे 2012 में रिटायर हुए थे. उन्होंने 2004 से 2010 के बीच 77 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और इनमें से 48 जीते थे. वे आईपीएल में खेले भी हैं और मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा रहे हैं. अभी वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं