ENG vs WI, 2nd Test, Day 1 Stumps : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आगाज हुआ. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी वेस्टइंडीज को बैकफुट पर रखा. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली पोप ने 121 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली. जिससे इंग्लैंड के पहले दिन की समाप्ति के साथ 416 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया. इंग्लैंड के लिए ओली पोप के अलावा सबसे अधिक 71 रन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने बनाए.
ADVERTISEMENT
बेन डकेट का तूफानी आगाज
नॉटिंघम के मैदान पर इंग्लैंड के लिए ओपनिंग में आने वाले जैक क्रॉली खाता भी नहीं खोल सके और तीसीर गेंद पर अल्जारी जोसेफ का शिकार बन गए. लेकिन जैक के आउट होने के बावजूद बेन डकेट ने बैजबॉल का नजारा दिखाया और तेजी से 59 गेंदों में 14 चौके से 71 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ओली पोप ने उनका बखूबी साथ निभाया, जिससे दूसरे विकेट के लिए बेन और पोप के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई.
पोप के शतक से इंग्लैंड ने कसा शिकंजा
बेन के आउट होने के बाद जो रूट सिर्फ 14 रन ही बना सके. जबकि हैरी ब्रुक भी तेजी से खेलने के चक्कर में 34 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 36 रन ही बना सके. जबकि इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने 104 गेंदों में आठ चौके से 69 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर ओली पोप ने 167 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के से 121 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां शतक जमाया. पोप के बाद निचले क्रम में विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने 36 रन तो क्रिस वोक्स ने 37 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक ऑलआउट होने के साथ 416 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक तीन विकेट अल्जारी जोसेफ ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!