ENG vs WI, 2nd Test : ओली पोप के शतक से इंग्लैंड ने पहले दिन कैरेबियाई गेंदबाजों को खदेड़ा, 416 रन के विशाल स्कोर से कसा शिकंजा

ENG vs WI, 2nd Test, Day 1 Stumps : दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ओली पोप ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर शिकंजा कस लिया है.

Profile

Shubham Pandey

ENG vs WI, 2nd Test में शतक जड़ने के बाद ओली पोप

ENG vs WI, 2nd Test में शतक जड़ने के बाद ओली पोप

Highlights:

ENG vs WI, 2nd Test, Day 1 Stumps : इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने जड़ा दमदार शतक

ENG vs WI, 2nd Test, Day 1 Stumps : इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 416 रन

ENG vs WI, 2nd Test, Day 1 Stumps : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आगाज हुआ. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी वेस्टइंडीज को बैकफुट पर रखा. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली पोप ने 121 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली. जिससे इंग्लैंड के पहले दिन की समाप्ति के साथ 416 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया और वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया. इंग्लैंड के लिए ओली पोप के अलावा सबसे अधिक 71 रन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने बनाए.

 

बेन डकेट का तूफानी आगाज 


नॉटिंघम के मैदान पर इंग्लैंड के लिए ओपनिंग में आने वाले जैक क्रॉली खाता भी नहीं खोल सके और तीसीर गेंद पर अल्जारी जोसेफ का शिकार बन गए. लेकिन जैक के आउट होने के बावजूद बेन डकेट ने बैजबॉल का नजारा दिखाया और तेजी से 59 गेंदों में 14 चौके से 71 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ओली पोप ने उनका बखूबी साथ निभाया, जिससे दूसरे विकेट के लिए बेन और पोप के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई.

 


पोप के शतक से इंग्लैंड ने कसा शिकंजा 


बेन के आउट होने के बाद जो रूट सिर्फ 14 रन ही बना सके. जबकि हैरी ब्रुक भी तेजी से खेलने के चक्कर में 34 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 36 रन ही बना सके. जबकि इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने 104 गेंदों में आठ चौके से 69 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर ओली पोप ने 167 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के से 121 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां शतक जमाया. पोप के बाद निचले क्रम में विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने 36 रन तो क्रिस वोक्स ने 37 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक ऑलआउट होने के साथ 416 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक तीन विकेट अल्जारी जोसेफ ने चटकाए. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik-Natasa Divorced : तलाक का ऐलान करते हुए छलका हार्दिक पंड्या के दिल का दर्द, कहा- नताशा ने मेरे साथ…

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share