KL Rahul century: केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक ठोक दिया है. उन्होंने शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन 190 गेंदों में 100 रन पूरे किए. घरेलू मैदान पर यह उनका दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश की कप्तान ने पाकिस्तान को पीटने के बाद उसके जख्मों पर छिड़का नमक
दो शतक के बीच सबसे ज्यादा पारी कितने भारतीय बल्लेबाज ने खेली?
केएल राहुल घर में दो शतक के बीच सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले संयुक्त रूप से 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. आर अश्विन ने 36 पारी, सैयद किरमानी ने 32 पारी और चंदू बोर्डे ने 27 पारी खेली थी. जबकि विजय मांजरेकर, पॉली उमरीगर, कपिल देव, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल ने 26 पारी खेली.
राहुल के घर में पहले और दूसरे शतक के बीच कितने दिन का अंतर रहा?
केएल राहुल के लिए घर में पहले और दूसरे टेस्ट शतक के बीच 3211 दिनों का अंतर हैं. घर पर दो शतकों के बीच किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे लंबा अंतराल हैं. इससे पहले सबसे लंबा अंतराल आर अश्विन के नाम था, जिनके 2013 और 2021 के बीच 2655 दिन का गैप था.
भारत ने दूसरे दिन लंच तक कितने रन बनाए?
केएल राहुल के शतक की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में लंच तक तीन विकेट पर 218 रन बना लिए हैं. राहुल 192 गेंदों में 100 रन और ध्रुव जुरेल 38 गेंदों में 14 रन बनाकर नॉटआउट हैं. भारत ने विंडीज पर 56 रन की बढ़त बना ली है.
शुभमन गिल ने पहली पारी में कितने रन बनाए?
दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 29 ओवर में 97 रन जोड़े और कप्तान शुभमन गिल के रूप में एक विकेट भी गंवाया.गिल और राहुल दोनों ने पहले घंटे काफी रन बटोरे. चेस ने गिल को 50 रन पर आउट कर दिया. राहुल ने अपनी शानदार लय जारी रखी.
भारत ने पहले दिन कितने रन बनाए थे?
इससे पहले केएल राहुल और गिल ने 121/2 से आगे भारत की पारी को बढ़ाते हुए दूसरे दिन की शुरुआत की. राहुल पहले दिन 53 रन और गिल 18 रन पर नॉटआउट थे. इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी को 162 रन पर समेट दिया था.
ADVERTISEMENT