वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान मे खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच मे केएल राहुल ने धमाल मचा दिया. राहुल ने 100 रन की पारी खेली तो कप्तान शुभमन गिल ने भी 50 रन ही बनाए. इस तरह राहुल ने 100 रन और गिल ने पचास रन बनाए तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे एक अनोखा इतिहास बना. जिसके चलते साल 1964 के बाद पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
साल 1964 में क्या हुआ था ?
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब किसी एक टेस्ट मैच की एक ही पारी में दो बल्लेबाज 100 रन पर 50 रन के स्कोर पर आउट हुए. इससे पहले साल 1964 में बुधी कुंदेरन (100) और एमएल जैसिम्हा (50) ने दिल्ली के मैदान मे इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था.
शुभमन गिल और राहुल की जोड़ी का कमाल
साल 1964 के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक पारी मे 100 रन केएल राहुल बनाकर आउट हुए तो 50 रन शुभमन गिल के नाम रहे. यानि दोनों बल्लेबाज 100 या 50 से एक रन भी आगे नहीं बढ़ सके.
3211 दिन बाद राहुल का आया शतक
केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 11वां शतक जमाया. जबकि भारत मे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3211 दिन बाद कोएए टेस्ट शतक लगाया है. राहुल का ये शतक घर मे 26 पारियों के बाद आया.
टीम इंडिया ने कितने रन बनाए ?
शुभमन गिल की फिफ्टी और केएल राहुल के शतक से टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज की पहली पारी 162 पर समेटने के बाद खबर लिखे जाने तक चार विकेट पर 344 रन बना लिए थे. यानि भारत ने 182 रनों की बढ़त बना ली थी और अब वह जल्द से जल्द बड़ी लीड हासिल करके वेस्ट इंडीज को समेटना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
रोहित-कोहली को पछाड़ राहुल ने शतक से मचाया धमाल, 5 बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम
अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली ही गेंद पर हुए डक
ADVERTISEMENT