कुलदीप यादव ने दिल्ली टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए. इससे भारतीय टीम फॉलोऑन देने में सफल रही. भारत के पांच विकेट पर 518 रन के जवाब में विंडीज टीम 248 रन पर सिमट गई. हालांकि दूसरी पारी में उसने मजबूत जवाब दिया और दो विकेट पर 173 रन बना लिए. कुलदीप यादव ने पहली पारी में 82 रन देकर पांच शिकार किए. वे 18 महीने बाद टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. इससे पिछली सीरीज में वह अलग-अलग कारणों से बाहर रहे थे.
ADVERTISEMENT
IND vs WI: वेस्ट इंडीज का बल्लेबाज फिफ्टी ठोककर घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड से बचा
कुलदीप पिछले साल चोट की वजह से भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे. फिर इंग्लैंड दौरे पर उन्हें चुना गया लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में वे भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने. इस सीरीज से पहले उनका आखिरी टेस्ट मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ था. कुलदीप ने वेस्ट इंडीज के सामने अहमदाबाद टेस्ट में चार विकेट लिए थे और अब दिल्ली में पांच बल्लेबाज आउट कर चुके हैं.
कुलदीप यादव ने 18 महीने बाद टेस्ट खेलने पर क्या जवाब दिया
कुलदीप ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद 18 महीने बाद खेलने के सवाल पर कहा कि उनकी कोशिश हर फॉर्मेट में अपना बेहतर देने की रहती है. पांच विकेट लेना खास होता है. मैदान पर जब आप उतर जाते हैं तो फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि 18 महीने बाद खेल रहे हैं या एक महीने के अंतराल पर खेल रहे हो.
कुलदीप यादव ने दिल्ली टेस्ट की पिच के बारे में क्या कहा
कुलदीप ने तीसरे दिन के खेल को लेकर कहा कि विकेट में स्पीड नहीं है. सही लैंथ और स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश की. विकेट ठीक लग रहा है लेकिन धीमा है. यहां पर ऊर्जा लाना होता है जो कि कलाई के स्पिनर्स के लिए मुश्किल होता है. योजना यही है कि बल्लेबाज को हवा से छकाया जाए. दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज ने अच्छी बैटिंग की. शे होप और जॉन कैंपबेल ने बढ़िया तरीके से शॉट लगाए.
स्मृति मांधना ने बरसाए रिकॉर्ड्स, 50 प्लस स्कोर, ओपनिंग और साझेदारी में कमाल
ADVERTISEMENT