Ravindra Jadeja Century: रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में ठोका छठा शतक, 3 टेस्ट में दूसरी बार उड़ाया सैकड़ा

Ravindra Jadeja Century: रवींद्र जडेजा ने भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक लगा दिया. उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान 168 गेंद में छठा टेस्ट शतक लगाया

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ravindra jadeja century

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा पिछले तीन टेस्ट में दो शतक लगा चुके हैं.

रवींद्र जडेजा के नाम नौ टेस्ट पारियों में सात बार 50 प्लस है.

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट सिक्स लगाने में एमएस धोनी को पछाड़ दिया.

रवींद्र जडेजा ने भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक लगा दिया. उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान 168 गेंद में छठा टेस्ट शतक लगाया. रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 104 रन बनाकर नाबाद रहे. वह अभी तक छह चौके व पांच छक्के लगा चुके हैं. उनकी शतकीय पारी से टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल को पांच विकेट पर 445 के स्कोर के साथ समाप्त किया. उसके पास वेस्ट इंडीज पर 286 रन की बढ़त हो चुकी है. विंडीज टीम पहली पारी में 162 रन पर सिमट गई थी.

ध्रुव जुरेल ने ठोका करियर का पहला इंटरनेशनल शतक, ऐसा करने वाले बने 12वें भारतीय

रवींद्र जडेजा जब बैटिंग को उतरे तब भारत का स्कोर चार विकेट पर 218 रन था. इसके बाद उनके व ध्रुव जुरेल के बीच दोहरे शतकीय साझेदारी हुई जिससे टीम इंडिया 400 के पार चली गई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 206 रन जोड़े. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने भी शतक लगाया जो उनके टेस्ट करियर का पहला रहा.

रवींद्र जडेजा ने धोनी को पछाड़ा

 

जडेजा ने 75 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान चार छक्के भी लगा और भारत की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक सिक्स लगाने में एमएस धोनी से आगे आ गए. जडेजा अर्धशतक लगाने के बाद धीमे हो गए. उन्होंने 50 से 100 रन के बीच एक ही सिक्स लगाया. जोमेल वारिकन की गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने 100 रन का आंकड़ा छुआ.

रवींद्र जडेजा का साल 2025 में दूसरा टेस्ट शतक

 

जडेजा का इस साल दूसरा सैकड़ा है. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी उनके बल्ले से शतकीय पारी आई थी. तब मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने सैकड़ा लगाया था और भारत को टेस्ट ड्रॉ कराने में मदद की थी. वह पिछली नौ टेस्ट पारियों में से सात में 50 प्लस का स्कोर बना चुके हैं.

जडेजा ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक पारी में दो बार पांच छक्के लगाने वाले वे दूसरे ही बल्लेबाज हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा किया था. जडेजा ने अहमदाबाद टेस्ट से पहले 2018 में राजकोट टेस्ट में भी विंडीज टीम के खिलाफ पांच सिक्स लगाए थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share