रवींद्र जडेजा क्यों बने टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान ? ऋषभ पंत का नाम लेकर अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह

Test Team India Announced : वेस्ट इंडीज के खिलाफ घर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ और रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

Test Team India Announced : टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान बने रवींद्र जडेजा

Test Team India Announced : रवींद्र जडेजा को लेकर अजीत अगरकर का बयान

एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां फाइनल में जा चुकी है. वहीं दुबई से ही टीम इंडिया के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ घर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इसमें ऋषभ पंत अनफिट होने के चलते बाहर हैं तो रवींद्र जडेजा को टेस्ट टीम इंडिया का उप्कप्तान चुना गया, जिस पर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान भी दिया.

अजीत अगरकर ने जडेजा को लेकर क्या कहा ?

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान करते हुए अजीत अगरकर ने रवींद्र जडेजा को लेकर कहा,

ऋषभ पंत इस सीरीज के लिए रिकवरी नहीं कर सके हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अगली सीरीज के लिए वह फिट हो जायेंगे. इसलिए हमने जडेजा को उपकप्तान चुना है.

इंग्लैंड दौरे पर चोत्ल हुए थे पंत  

ऋषभ पंत की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके पैर पर लगी थी. जिसके चलते ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. तबसे पंत रिकवरी में जुटे हुए हैं और वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए फिट नहीं हो सके. ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को पहले विकेटकीपर के तौरपर शामिल किया गया है. जबकि ऍन जगदीशन को भी बैकअप के तौरपर जगह मिली है.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड :- शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्‍त पडिक्‍कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा और कुलदीप यादव.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल :- 

पहल टेस्ट मैच :- 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक, अहमदाबाद

दूसरा टेस्ट मैच :- 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक, दिल्ली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share