INDW vs THAIW T20: 37 रन पर ढेर हुई थाईलैंड की टीम, मात्र 36 गेंदों में ही भारत ने जीत लिया मैच

महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के सामने थाइलैंड की महिला टीम ने घुटने टेक दिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महिला एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup 2022) में भारतीय टीम के सामने थाईलैंड की महिला टीम ने घुटने टेक दिए. कोई भी बल्लेबाज यहां भारतीय गेंदबाजी के सामने क्रीज पर खड़ी नहीं हो पाई. इसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम सिर्फ 37 रन पर ही ढेर हो गई. टीम की तरफ से  विकेटकीपर बल्लेबाज नन्नापत कोंचरोएनकाई ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज हां 7 रन से ज्यादा नहीं बना पाई. पूरी टीम मात्र 15.1 ओवर में ही ढेर हो गई. ऐसे में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा मात्र 36 गेंद के भीतर ही कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया. हालांकि शेफाली वर्मा कुछ खास नहीं कर पाईं और कमजोर टीम के खिलाफ भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

 

बता दें कि 17 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा जब शेफाली वर्मा छह गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हो गईं. बूचथम की गेंद पर टिपॉच ने उनका कैच पकड़ा. भारतीय टीम इस मैच में भी एक्सपेरिमेंट के साथ उतरी थी. कप्तान स्मृति मांधना ने इस मैच में पारी की शुरुआत नहीं की और तीसरे नंबर पर पूजा वस्त्राकर को बल्लेबाजी के लिए भेजा.

 

कसी हुई गेंदबाजी
थाईलैंड के बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया और पूरी सिर्फ 37 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारत के लिए स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए. दीप्ती शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो-दो विकेट मिले. मेघना सिंह ने एक विकेट लिया. थाईलैंड ने मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया. टीम के 8 विकेट 28 रन पर ही गिर चुके थे. वहीं 4 बल्लेबाज ऐसी थीं जो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं.

 

पाकिस्तान ने भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. ऐसे में टीम को बांग्लादेश को हर हाल में हराना था और भारत ने कुछ ऐसा ही किया. टीम ने बांग्लादेश को हराया और फिर थाईलैंड को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत ने अपने छह में से पांच ग्रुप मैच जीते हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर है.

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share