एशिया कप: मेघना ने जड़ा पहला अर्धशतक तो फॉर्म में लौटी शेफाली, भारत की लगातार दूसरी जीत

महिला एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup) में टीम इंडिया का जलवा बरकरार है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महिला एशिया कप 2022 (Womens Asia Cup) में टीम इंडिया का जलवा बरकरार है. टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में भारतीय महिला बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मलेशिया को मात दे दी.  इस मैच में भारतीय टीम ने DLS के तहत मलेशिया को 30 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया यहां अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से मात देकर यहां पहुंची थी. उप कप्तान स्मृति मांधना की जगह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतरी मेघना ने 53 गेंदों पर 69 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. इससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मलेशिया जब 5.2 ओवर में दो विकेट पर 16 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया और उस समय डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से बराबरी का स्कोर 46 रन था.

 

दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
इस जीत से भारत अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान शीर्ष पर काबिज है. इससे पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद मेघना शुरू से ही मलेशियाई गेंदबाजों पर हावी हो गई. उन्होंने हर ओवर में चौके जड़े और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले. इससे भारत पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाने में सफल रहा. अपने तूफानी तेवरों के लिए मशहूर शेफाली वर्मा ने 46 रन बनाए लेकिन अपनी इस पारी के दौरान भी वह पूरे रंग में नहीं दिखी. शेफाली पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रही हैं.

 

मेघना का छूटा कैच
मेघना जब 14 रन पर खेल रही थी तब मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुरईसिंगम (36 रन देर दो विकेट) ने उनका कैच छोड़ा जो मलेशिया को महंगा पड़ा. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. मलेशिया की फील्डिंग भी अच्छी नहीं थी और एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से अधिक रन बनाने में सफल रहेगी. दुरईसिंगम ने हालांकि आखिर में मेघना का महत्वपूर्ण विकेट लिया. अब तक केवल मेघना की सहयोगी की भूमिका निभा रही शेफाली ने दो छक्के जड़े लेकिन वह पहले की तरह रन प्रवाह कायम रखने में असफल रही.

 

16 के कुल स्कोर पर मैच हुआ बंद
रिचा घोष को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 रन की  पारी खेली. शेफाली को 17 वर्षीय नूर दानिया स्यूहादा (नौ रन देकर दो विकेट) ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर किरण नवगीरे (शून्य) को पवेलियन भेजा. यदि रिचा को 31 रन के निजी योग पर जीवनदान नहीं मिलता तो इस स्पिनर के नाम तीन विकेट दर्ज होते. इसके बाद जब मलेशियाई पारी शुरू हुई तो भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा (10 रन देकर एक विकेट) और राजेश्वरी गायकवाड़ (छह रन देकर एक विकेट) ने बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले सलामी बल्लेबाज विनिफ्रेड दुरईसिंगम (शून्य) और वान जूलिया (एक) को आउट कर दिया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share