दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी का खौफ, नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने किया ऐसा, फोटो वायरल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Cricket Team) की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने जब इंग्लैंड की ऑलराउंडर चार्ली डीन को रनआउट किया था तब इस मामले पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Cricket Team) की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने जब इंग्लैंड की ऑलराउंडर चार्ली डीन को रनआउट किया था तब इस मामले पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर, पत्रकार और फैंस ने अपनी अपनी राय दी थी. लेकिन इस एक रन आउट ने अब दुनिया के सभी बल्लेबाजों को अलर्ट कर दिया है. सिलहट के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच महिला एशिया कप टी20 2022 का मुकाबला खेला जा रहा था. टीम इंडिया इस दौरान फील्डिंग कर रही थी. लेकिन तभी मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को हिला दिया.

 

दीप्ति का डर
इस मैच में दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थीं और नॉन स्ट्राइकर एंड पर श्रीलंका की बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा खड़ी थीं. लेकिन ये बल्लेबाज अपनी क्रीज के भीतर ही खड़ी थीं और दीप्ति की गेंदबाजी में आगे आने का नहीं सोच रही थीं.  बल्लेबाज के दोनों पांव क्रीज के भीतर थे. मैच की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. कई फैंस ने फोटो पर अपना रिएक्शन दिया और कहा कि, दीप्ति ने बल्लेबाजों में ऐसा खौफ पैदा कर दिया है कि, अब कोई भी क्रीज से बाहर निकलने से पहले 100 बार सोचेगा.

 

 

 

भारत की जीत
मैच की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप के पहले मैच में जेमिमा रोड्रिगेज के 76 रनों की तूफानी पारी के बूते श्रीलंका पर 41 रन से जीत हासिल की. महिला टीम इंडिया ने 150 रन बनाए और श्रीलंका को पैनी गेंदबाजी के चलते 109 रनों पर समेट दिया.151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शरूआत सही नहीं रही और पहला विकेट 25 रन पर गिरने के बाद देखते ही देखते विकेटों की लाइन सी लग गई. इसका आलम यह रहा कि श्रीलंका की आधी टीम 61 रनों पर पवेलियन जा चुकी थी. जिसमें दीप्ति शर्मा ने दो तो पूजा वस्त्रकार ने एक विकेट चटकाया. जबकि दो श्रीलंकाई महिला बल्लेबाज रन आउट का शिकार बनी.

 

इस तरह 61 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के निचले क्रम की महिला बल्लेबाजों को समेटने में राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज दयालन हेमलता ने अपनी स्पिन से जादू दिखाया और तीन विकेट चटकाते हुए श्रीलंका की पूरी टीम को 18.2 ओवर में 109 रनों पर समेट दिया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share