महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, 72 घंटों के भीतर थाईलैंड को दूसरी बार चटाई धूल, दीप्ति का गेंद से धमाका

India Women Vs Thailand Women: भारत ने महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में थाईलैंड को धूल चटा दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत (India) ने महिला एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सेमीफाइनल में थाईलैंड को धूल चटा दी है. टीम ने थाईलैंड को 74 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया ने यहां थाईलैंड के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन टीम इंडिया की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत थाईलैंड की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 74 रन ही बना पाई. थाईलैंड ने 71 रन के कुल स्कोर पर लगातार तीन विकेट खोए जबकि 21 के कुल स्कोर पर ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज खास नहीं कर पाई. थाईलैंड की तरफ से कप्तान नारूएमॉल चाईवाई ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. बता दें कि भारत ने 72 घंटों के भीतर दूसरी बार थाईलैंड को हराया है.

 

भारतीय बल्लेबाजों का कमाल
टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना की जोड़ी आई. लेकिन मांधना सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि शेफाली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. शेफाली ने 28 गेंद पर 42 रन की पारी खेली लेकिन एक गलत शॉट खेलकर वो आउट हो गईं. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स की जोड़ी आई. दोनों ने मिलकर एक अच्छी साझेदारी की. लेलकिन 109 के कुल स्कोर पर टीम ने जेमिमाह के रूप में तीसरा विकेट गंवाया.

 

 

 

हालांकि अंत में हरमन के साथ कोई और बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाईं. सिर्फ पूजा वस्त्राकर ने टीम के लिए 17 रन जोड़े और अंत में हरमन भी 36 रन बनाकर आउट हो गईं.  इस तरह टीम 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 148 रन ही बना पाई.

 

गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 7 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. इसके आलाव राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए. यहां वो हैट्रिक से चूक गईं. इसके अलावा रेणुका सिंह, स्नेह राणा और शेफाली वर्मा के हाथों 1-1 विकेट लगा.
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share