WCPL 2024 : पहले चटकाया विकेट फिर मैदान में लेटकर अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, क्रिकेट में शायद पहली बार दिखा ऐसा नजारा, Video हुआ वायरल

WCPL 2024 : वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूसीपीएल) का खिताब बारबडोस रॉयल्स की टीम ने लगातार दूसरी बार अपने नाम किया और नाइट राइडर्स को हराया.

Profile

Shubham Pandey

डब्ल्यूसीपीएल के फाइनल मैच में विकेट लेने के बाद बारबाडोस रॉयल्स की महिला टीम की खिलाड़ियों का

डब्ल्यूसीपीएल के फाइनल मैच में विकेट लेने के बाद बारबाडोस रॉयल्स की महिला टीम की खिलाड़ियों का जश्न

Highlights:

WCPL 2024 : वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूसीपीएल) का बारबडोस रॉयल्स ने खिताब

WCPL 2024 : डब्ल्यूसीपीएल के फाइनल मैच में ट्रिनबागी नाइट राइडर्स को मिली हार

WCPL 2024 : वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूसीपीएल) का खिताब बारबाडोस रॉयल्स की महिला टीम ने लगातार दूसरी बार अपने नाम किया. फाइनल मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की महिला टीम सिर्फ 93 रन ही बना सकी और रॉयल्स के लिए आलियाह एलेने ने 21 रन देकर चार विकेट झटके. इसके जवाब में रॉयल्स की टीम ने 15 ओवरों में 94 रन बनाकर मैच को चार विकेट से अपने नाम करने के साथ दूसरी बार डब्ल्यूसीपीएल की ट्रॉफी जीती. साल 2022 के पहले एडिशन में रॉयल्स की टीम रनरअप रही थी. इस तरह खिताबी जीत के मैच में आलियाह एलेने के शानदार जश्न का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

 

आलियाह का सेलिब्रेशन हुआ वायरल 


दरअसल, टरौबा के मैदान में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. तभी पारी के 12वें ओवर में आलियाह गेंदबाजी करने आईं और उन्होंने पहली ही गेंद पर जानिलिया ग्लासगो को कैच आउट कराया. ग्लासगो का विकेट लेने के बाद आलियाह पहले मैदान में भागी और फिर साथी खिलाड़ियों के संग लेटकर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. आलियाह ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट झटके और नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर सिर्फ 93 रन ही बना सकी.

 

 

चमारी अथापट्टू ने संभाला मोर्चा 


94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स टीम की सलामी बैटर चमारी अथापट्टू ने 47 गेंदों में सात चौके से 39 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच जिताकर ही मैदान से वापस आईं, उनके अलावा छह गेंदों में लौरा हारिस ने भी दो चौके और एक छक्के से 15 रन बनाए. जिससे रॉयल्स की टीम ने 15 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाने के साथ चार विकेट से फाइनल मैच को अपने नाम कर लिया. जबकि नाइट राइडर्स की महिला टीम पहली बार खिताब पर कब्ज़ा जमाने से चूक गई. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'भारत को पाकिस्तान नहीं आना चाहिए', पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों नहीं चाहता टीम इंडिया का दौरा? चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे प्लान का किया खुलासा

'पैसे कमाने का शौक है तो...', बाबर आजम और पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन पर पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा ?

Exclusive | विराट कोहली और रोहित शर्मा के दलीप ट्रॉफी नहीं खेलने पर सुरेश रैना ने जताई हैरानी! कहा - काफी समय से इन दोनों ने…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share