WPL 2024: मुंबई इंडियंस से ओपनिंग मैच में हिसाब बराबर करेगी दिल्‍ली कैपिटल्‍स! इन भारतीय प्‍लेयर्स पर होगी हर किसी की नजर

Mumbai Indians vs Delhi Capitals, WPL 2024 1st Match: डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनरअप दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच खेला जाएगा 

Profile

किरण सिंह

दिल्‍ली कैपिटल्स की कप्‍तान मेग लैनिंग (बाएं) और मुंबई इंडियंस की क‍प्‍तान हरमनप्रीत कौर (दाएं)

दिल्‍ली कैपिटल्स की कप्‍तान मेग लैनिंग (बाएं) और मुंबई इंडियंस की क‍प्‍तान हरमनप्रीत कौर (दाएं) वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल में.

Highlights:

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरा सीजन का 23 फरवरी से आगाज

Mumbai Indians vs Delhi Capitals: मुंबई और दिल्‍ली के बीच ओपनिंग मैच

Mumbai Indians vs Delhi Capitals, WPL 2024 1st Match: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का 23 फरवरी यानी शुक्रवार से आगाज होगा. लीग का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछली बार की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. पहले सीजन के फाइनल में मुंबई ने दिल्‍ली को 7 विकेट से हरा दिया था. ऐसे में दिल्‍ली की कोशिश उस हार का हिसाब भी बराबर करने पर होगी. लीग में भारत की युवा खिलाड़ियों पर निगाह टिकी रहेगी.


पिछले साल लीग का पहला सीजन मुंबई में खेला गया था, लेकिन इस बार इसका आयोजन बेंगलुरु और नई दिल्ली में किया जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं, लेकिन दिल्‍ली का काफी दारोमदार उन पर टिका रहेगा. उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाए थे, जबकि मुंबई की गेंदबाज हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्‍यादा 16 विकेट लिए थे. 
भारतीय प्‍लेयर्स की नजर इस बार लीग में अपनी छाप छोड़ने की होगी, जो पिछले सीजन विदेशी प्‍लेयर्स का ज्‍यादा था.

 

इन प्‍लेयर्स पर होगी नजर

 

श्रेयंका पाटिल: जिन युवा भारतीय खिलाड़ियों पर निगाह टिकी रहेगी उनमें श्रेयंका पाटिल भी शामिल हैं जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलेगी. पाटिल ने पिछले 10 महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बीच उन्हें भारत की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू का मौका भी मिला. 

 

टिटास साधु:  दिल्ली कैपिटल्स की टिटास साधु को  पिछली बार एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था,  लेकिन इस बार उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा. 19 साल की साधु ने एशियाई खेलों में भारत की तरफ से डेब्‍यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे भारत 117 रन के अपने स्कोर का बचाव करने में सफल रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए टी20 मैच में साधु ने चार विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित की थी. 

 

मिन्नू मणि: दिल्ली की टीम में एक अन्य युवा खिलाड़ी मिन्नू मणि भी  इस लीग में खुद को साबित करने के लिए बेताब होगी. इस ऑफ स्पिनर ने अभी तक भारत की तरफ से चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. इन युवा खिलाड़ियों के अतिरिक्त भारत की अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाह टिकी रहेगी. इनमें मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना भी शामिल हैं.

 

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का स्‍क्‍वॉड: 

 

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन.

 

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, लॉरा हैरिस, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, अश्विनी कुमारी, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कैप, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, अपर्णा मंडल , तानिया भाटिया, पूनम यादव, टिटास साधु.

 

ये भी पढ़ें-

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग की इनामी राशि से लेकर किस देश के हैं सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर्स, यहां पढ़ें वो हर एक बात, जो आप जानना चाहते हैं

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग से 2 भारतीय समेत 5 खिलाड़ी बाहर, कैंसर तो कोई नेशनल ड्यूटी के कारण हटीं, देखें पूरी लिस्‍ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share