वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन खत्म हो चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ महिला टीम ने आरसीबी फ्रेंचाइजी के 16 साल के ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया है. स्मृति मांधना की कप्तानी में आरसीबी ने दूसरे सीजन में ही इतिहास बना दिया और दिल्ली कैपिटल्स को उसी के धरती पर 8 विकेट से हरा दिया. लेकिन दिल्ली की हार के बाद डगआउट में कप्तान मेग लैनिंग को रोते हुए देखा गया. मेग लैनिंग काफी देर तक खड़ी रहीं और उनकी आंखों से आंसू बहते रहे.
ADVERTISEMENT
हमने बेहद जल्दी विकेट गंवा दिए: लैनिंग
फाइनल हारने के बाद मेग लैनिंग ने कहा कि आज की रात हम नहीं कर पाए और हम इससे निराश हैं. हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली. लेकिन आज हम अच्छा नहीं खेल पाए. आरसीबी की टीम को ढेर सारी बधाई. उन्होंने हमे हर डिपार्टमेंट में पीछे छोड़ा. लेकिन हमने जो कोशिश की उसपर हमें गर्व है. लैनिंग ने लगातार विकेट गिरने पर कहा कि वो काफी जल्दी हुआ. कई बार क्रेजी चीजें होती हैं. हम हर मैच में करीब तक पहुंचे हैं. आप कभी भी रेस्ट के बारे में नहीं सोच सकते और ये भी नहीं कि सबकुछ आपके कंट्रोल में है क्योंकि यहां पर आपसे भी अच्छी टीमें हैं. आरसीबी जीत की हकदार थी.
लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को मैसेज देते हुए कहा कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली है. हमारे लिए काफी लोगों की मेहनत लगी है और सभी ने कोशिश की. मैं सपोर्ट स्टाफ और बैक रूम स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. सभी को ढेर सारी बधाई. आप कुछ मैच जीतते हैं और कुछ हारते हैं. हमारे लिए आज की रात नहीं थी.
मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे. आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया. आरसीबी का यह पहला खिताब है. बैंगलोर की पुरुष टीम ने कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन महिला टीम डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में ही विजेता बनकर उभरी. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन एलिस पेरी ने बनाए. जबकि स्मृति मांधना ने 31 रन और सोमी डिवाइन ने 32 रन बनाए. जीत का चौका रिचा घोष ने लगाया जिन्होंने 17 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से शिखा पांडे ने 1 और मिन्नू मणि ने 1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें: