WPL 2024: श्रेयांका पाटिल पर्पल कैप तो एलिस पैरी ने जीती ऑरेंज कैप, दीप्ति शर्मा-शेफाली वर्मा को भी सम्‍मान, यहां देखें अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्‍ट

WPL 2024 award winners: आरसीबी की श्रेयांका पाटिल और एलिस पैरी ने पर्पल कैप और ऑरेंज कैप अपने नाम किया. आरसीबी के प्‍लेयर्स का पूरे सीजन दबदबा रहा. 

Profile

किरण सिंह

आरसीबी WPL 2024 की चैंपियन बनी

आरसीबी WPL 2024 की चैंपियन बनी

Highlights:

WPL 2024 award winners: आरसीबी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर ट्रॉफी जीती

WPL 2024 award winners: आरसीबी के प्‍लेयर्स का ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्‍जा

WPL 2024 award winners:  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. स्‍मृति मांधना (Smriti Mandhana) की टीम ने दिल्‍ली को 8 विकेट से हराया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दिल्‍ली की टीम 113 रन पर ही सिमट गई. जिसके जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. जीत की असली स्‍टार सॉफी मॉलिन्यू रहीं. जिन्‍होंने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं श्रेयांका पाटिल ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए. श्रेयांका ने इसी के साथ पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया. 

 

वहीं यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहीं. उन्‍होंने 295 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट भी लिए थे. वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की पर्पल कैप विनर श्रेयांका रहीं तो आरसीबी की एलिस पैरी के सिर ऑरेंज कैप सजा. दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जॉर्जिया, सजीवन सजना ने भी अवॉर्ड जीते. यहां पूरे इस सीजन के सभी अवॉर्ड विनर लिस्‍ट

अवॉर्डप्‍लेयर
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 चैंपियनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 
पर्पल कैपश्रेयांका पाटिल 
ऑरेंज कैपएलिस पैरी 
मोस्‍ट वैल्‍यूबल प्‍लेयर दीप्ति शर्मा
इमर्जिंग प्‍लेयर ऑफ WPL अवॉर्डश्रेयांका पाटिल
मोस्‍ट सिक्‍स के लिए अवॉर्डशेफाली वर्मा 
हाईएस्‍ट स्‍ट्राइक रेटजॉर्जिया वेयरहैम
बेस्‍ट कैच अवॉर्ड सजीवन सजना
फेयर प्‍ले अवॉर्ड आरसीबी

 


पर्पल कैप: श्रेयांका पाटिल ने इस सीजन में 8 पारियों में 12.07 की औसत से कुल 13 विकेट लिए. उन्‍होंने पर्पल कैप अवॉर्ड की रेस में अपनी ही टीममेंट्स आशा शोभना और सॉफी को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 12-12 विकेट थे.

 

ऑरेंज कैप: आरसीबी की एलिस पैरी ने 9 पारियों में 69.40 की औसत से सबसे ज्‍यादा 347 रन बनाए. उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तान मेग लेंनिंग को पीछे छोड़ा. लेंनिंग के नाम 9 पारियों में 331 रन थे.

 

मोस्‍ट सिक्‍स: शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्‍होंने इस सीजन 9 मैचों में सबसे ज्‍यादा 20 छक्‍के लगाए. इस मामले में उनके आसपास भी कोई बल्‍लेबाज  नहीं थी. दूसरे नंबर पर 10 छक्‍कों के साथ ऋचा घोष रहीं. 

 

ये भी पढ़ें: 

WPL 2024 Final: टीम को चैंपियन बनाने के बाद स्मृति मांधना ने सबसे बड़े फैन बेस को दिया खास मैसेज, कहा- पिछले सीजन मैनेजमेंट ने...

WPL 2024: विराट कोहली का RCB की ऐतिहासिक जीत पर पहला रिएक्‍शन, स्‍मृति मांधना की सेना को दिया 'स्‍पेशल नाम'

WPL 2024 Final: RCB ने रचा इतिहास, दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर 8 विकेट से शिकस्त देकर पहली बार जीता WPL का खिताब, छा गई सोफी- पेरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share