पुरुषों की एशेज सीरीज में जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाते है. वहीं महिलाओं की एशेज सीरीज को रोमांचक बनाने के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले जाते हैं. जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम ने अपने घर में पहले दो मैच में हार से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए एशेज सीरीज पर कब्जा जमा डाला है. इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए ये कारनामा कर डाला. इंग्लैंड के लिए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में नैट स्कीवर ब्रंट (129 रन) ने दमदार शतक जड़ा. ये उनकी दूसरे वनडे में शतक जड़ने के बाद लगातार दूसरी शतकीय पारी थी. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए तीसरे मैच में 285 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर समेट दिया. इस तरह इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में 2-1 से कब्ज़ा जमाने के साथ एशेज को जीत लिया.
ADVERTISEMENT
नैट ने लगातार जड़ा दूसरा शतक
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टांटन के मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड के एक समय 12 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आने वाली नैट स्कीवर ब्रंट ने अकेले धमाल मचा डाला. ब्रंट ने 149 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के से लगातार दूसरे वनडे मैच में दूसरी शतकीय पारी खेल डाली. पिछले वनडे मैच में नैट ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस तरह नैट की धमाकेदार फॉर्म से इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 9 विकेट पर 285 रन बनाए. नैट के अलावा कप्तान हीथर नाइट ने भी 72 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 67 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जेस जोनासेन ने लिए.
199 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया उतरी लेकिन 19.2 ओवर में 96 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद बारिश ने खेल बिगाड़ डाला. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 44 ओवर में अब 269 रनों का एक और लक्ष्य मिला. इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सकी और 35.3 ओवर में उनकी टीम 199 रनों पर ही सिमट गई. जिससे ऑस्ट्रेलिया को अहम मुकाबले में 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम वनडे मैच में सिर्फ कप्तान एलिस पैरी ही 53 सबसे अधिक रन बना सकी. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट केट क्रॉस ने चटकाए.
इंग्लैंड ने जीती एशेज सीरीज
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला एशेज सीरीज में टेस्ट, टी20 और वनडे मिलाकर कुल 7 मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र टेस्ट के बाद पहले टी20 में जीत हासिल करके 2-0 की बढ़त बना डाली थी. इसके बाद इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में वापसी करके बाद के दोनों मैच जीते और उसे 2-1 से अपने नाम किया. अब वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड ने 2-1 से जीत हासिल करते हुए एशेज को 4-3 से अपने नाम कर डाला है.
ये भी पढ़ें :-