भारत की सीनियर महिला टीम की तरफ से खेलने का सपना देख रही 20 साल की ऑलराउंडर काशवी गौतम (kashvee gautam) ने बीते दिन जब ट्रेनिंग खत्म करने के बाद अपना फोन देखा तो हैरान रह गईं. उनके फोन में 100 से ज्यादा मिस्ड कॉल और ना जाने कितने मैसेज आए हुए थे. ये सब देखकर काशवी ने अंदाजा तो लगा लिया था कि वीमेंस प्रीमियर लीग (Women Premier League) में उन्हें किसी टीम ने चुन लिया है, मगर किस टीम ने चुना और क्या कीमत मिली. इसके बारे में काशवी को नहीं पता था.
ADVERTISEMENT
इसके बाद उन्होंने सबसे पहले अपने पिता को फोन किया और उनके पिता ने उन्हें बताया कि गुजरात जायंट्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. वो सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बन गई हैं. काशवी को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur) से भी ज्यादा कीमत मिली. पिछले साल पहले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार काशवी ने कहा कि वो ऑक्शन के वक्त ट्रेनिंग कर रही थीं. वो ट्रेनिंग से वापस आईं तो देखा कि 100 से ज्यादा मिस्ड कॉल है. कितने मैसेज थे, ये तो वो बता भी नहीं सकती.
कोच को दिया क्रेडिट
काशवी के पिता सुदेश का कहना है कि वो किस्मत वाले हैं कि उनकी मुलाकात कोच नागेश से हुईं, क्योंकि उन्हें तो लगता था कि काशवी सिर्फ एक गेंदबाज हैं, मगर नागेश इससे संतुष्ट नहीं थे और वो उनकी बेटी को ऑलराउंडर बनाना चाहते थे. उन्होंने काशवी को पुश किया और अब काशवी को इसका इनाम मिला.