NZ W vs PAK W: 500 से ज्यादा रन वाला मैच हुआ टाई तो पाकिस्तानी गेंदबाज ने सुपर ओवर में पलटा खेल, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की हार

पाकिस्तान की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम (New Zealand Women vs Pakistan Women) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना क्लीन स्वीप बचा लिया.

Profile

SportsTak

आलिया रियाज और बिस्माह मारूफ

आलिया रियाज और बिस्माह मारूफ

Highlights:

पाकिस्तान की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया

पाकिस्तान ने बचाया तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप

पाकिस्तान की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम (New Zealand Women vs Pakistan Women) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपनी लाज बचा ली है. न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी थी, लेकिन तीसरे वनडे में हारकर पाकिस्तान की महिला टीम का क्लीन स्वीप नहीं कर सकी. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 251 रन बनाए और इसके बाद पाकिस्तान की महिला टीम ने भी 251 रन बनाकर मैच टाई करवा दिया. लेकिन सुपर ओवर में पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 11 रन बनाए और इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम दो विकेट पर आठ रन ही बना सकी. जिससे उसे तीन रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि पाकिस्तान की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली वनडे जीत दर्ज की है.  

 

एमिलिया केर का चला बल्ला 


क्राइस्टचर्च में खेल जाने वाले मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उसके लिए नंबर तीन पर आने वाली एमिलिया केर ने 87 गेंदों में 5 चौके से सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली. जबकि मैडी ग्रीन ने 69 गेंदों में तीन चौके से 65 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 251 रन का टोटल बनाया. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट नशरा सिद्धू और गुलाम फातिमा ने चटकाए.

 

 

251 रन पाकिस्तान ने भी बनाए 


वहीं 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए भी नंबर-तीन की बैटर बिस्माह मारूफ ने 86 गेंदों में 5 चौके से 68 रनों की पारी खेली. जबकि आलिया रियाज ने भी 84 गेंदों में चार चौके से 44 रन बनाए. जिसकी मदद से पाकिस्तान की महिला टीम ने भी 9 विकेट पर 50 ओवरों में 251 रन का ही स्कोर बनाया और मैच टाई हो गया.

 

सुपर ओवर का रोमांच 


सुपर ओवर में पाकिस्तान के लिए बैटिंग करने आई आलिया रियाज ने पहली गेंद पर चौका मारा. जबकि दूसरी गेंद डॉट खेलने के बाद तीसरी और चौथी गेंद पर दो-दो रन भागे. पांचवीं गेंद पर लेग बाई से एक रन आया और अंतिम गेंद पर फातिमा सना ने दो रन बनाए. जिससे पाकिस्तान की महिला टीम ने 11 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की बैटर एमिलिया केर दूसरी गेंद पर आउट हुई तो चौथी गेंद पर छक्का जड़ने के बाद पांचवीं गेंद पर सोफी डिवाइन भी सादिया इकबाल का शिकार बन गई. जिससे पाकिस्तान की टीम ने तीन रन से जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली से झगड़ने वाले खिलाड़ी पर 20 महीने का लगा बैन, जानिए क्या है मामला?

IPL Auction 2024: 5 खिलाड़ी जो लूट सकते हैं नीलामी का मेला, करोड़ों में कर सकते हैं कमाई

IPL Auction 2024: 333 खिलाड़ी, 10 फ्रेंचाइजी और 262 करोड़ रुपए, IPL नीलामी 2024 के बारे में जानिए सबकु

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share