SA vs WI Champions: क्रिस गेल ने फिर बनाया गेंदबाजों का मजाक, खूब उड़ाए छक्के- चौके, वेस्टइंडीज के सामने 6 विकेट से हार गई जैक कैलिस की टीम

SA vs WI Champions: क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज चैंपियंस के लिए बवाल पारी खेली और 40 गेंदों पर 70 रन ठोके. साउथ अफ्रीका की टीम को 6 विकेट से हार मिल गई.

Profile

Neeraj Singh

बैटिंग में धमाका करने के बाद बल्ला हवा में लहराते क्रिस गेल

बैटिंग में धमाका करने के बाद बल्ला हवा में लहराते क्रिस गेल

Highlights:

SA vs WI Champions: साउथ अफ्रीका की टीम को 6 विकेट से हार मिली हैSA vs WI Champions: गेल के दम पर वेस्टइंडीज ने अफ्रीकी टीम को 6 विकेट से हरा दिया

वेस्टइंडीज के लेजेंड्री बल्लेबाज क्रिस गेल ने 44 साल की उम्र में वो पारी खेली है जिसे देख युवा क्रिकेटर्स भी शरमा जाएं. वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लेजेंड्स में साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मुकाबला था. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बर्मिंघम के एड्जबैस्टन मैदान पर खेला गया.  ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल कर ली और साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज के सामने 175 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

 

गेल के धमाका


वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. 44 साल की उम्र में भी ये बल्लेबाज अपने पुराने रंग में दिखा. गेल ने फैंस का खूब मनोरंजन किया और 40 गेंद पर 70 रन ठोक दिए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 175 की थी. गेल के अलावा चैडविक वाल्टन ने भी तूफानी बैटिंग की और 29 गेंद पर 56 रन की पारी खेली.

 

क्रिस गेल ने साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज को ठोका और अपनी पारी में कुल 6 छक्के और 4 चौके लगाए. उनके धांसू प्रदर्शन ने एक बार फिर दिखा दिया कि चाहे कोई भी गेंदबाज हो गेल अपने खेलने का तरीका नहीं बदलते.

 

 

 

साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन न तो टॉप ऑर्डर कुछ कमाल दिखा पाया और न ही मिडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज चल पाया. कप्तान जैक कैलिस ने सिर्फ 18 रन बनाए. वहीं जेपी ड्यूमिनी ने 23 और सबसे ज्यादा नाबाद 46 रन एश्वल प्रिंस ने ठोके. इस बल्लेबाज ने 35 गेंद पर 46 रन बनाए. अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज डेन विलास ने 17 गेंदग पर 44 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 175 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल और चैडविक वाल्टन ने इस पारी को छोटा बना दिया.

 

बता दें कि मैच में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें एक नाम डेल स्टेन का भी था. लेकिन स्टेड ने 3.1 ओवर फेंके हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया. वहीं जैक कैलिस भी कोई विकेट नहीं ले पाए. 
 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share