World Championship of Legends: उथप्‍पा, युवी और पठान ब्रदर्स की फिफ्टी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया को पीट फाइनल में पहुंचा भारत, अब पाकिस्‍तान से खिताबी टक्‍कर

भारत वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड के फाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका सामना पाकिस्‍तान से होगा. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज को हराया.

Profile

किरण सिंह

अपनी तूफानी पारी के दौरान युवराज सिंह

अपनी तूफानी पारी के दौरान युवराज सिंह

Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच खिताबी मुकाबला

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराया

कप्‍तान युवराज सिंह, रॉबिन उथप्‍पा, यूसुफ पठान और इरफान पठान के अर्धशतक के दम पर भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को पीटकर वर्ल्‍ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना पाकिस्‍तान से होगा. पाकिस्‍तान ने सेमीफाइनल में वेस्‍टइंडीज को 20 रन से हराया. इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 255 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में ब्रेट ली की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन ही बना पाई और भारत ने 86 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. 


पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 254 रन बनाए. खराब शुरुआत के बाद उथप्‍पा, युवी और पठान ब्रदर्स ने पारी को संभाला और ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. अंबाती रायुडू और सुरेश रैना के रूप में भारत ने 4.4 ओवर में 56 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. रायुडू 14 रन और रैना महज 5 रन ही बना पाए. इसके बाद सलामी बल्‍लेबाज उथप्‍पा ने 35 गेंदों पर 65 रन ठोककर स्‍कोर को 100 के पार पहुंचाया. उथप्‍पा के पवेलियन लौटने के बाद कप्‍तान युवी और पठान ब्रदर्स का कहर बरपा. युवराज ने 28 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्‍कों के दम पर 59 रन, यूसुफ पठान ने चार चौके और चार छक्‍के समेत 23 गेंदों पर नाबाद 51 रन और इरफान पठान ने 3 चौके और पांच छक्‍के के दम पर 19 गेंदों में 50 रन बनाए. पीटर सीडल ने 4 ओवर में 57 रन देकर चार विकेट लिए. 

 

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

 

255 रन के टारगेट के जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को शुरुआती दो झटके तो 30 रन के स्‍कोर के अंदर धवल कुलकर्णी ने ही दे दिए. उन्‍होंने शॉन मार्श और बेन डंक का शिकार किया. इसके बाद पवन नेगी, इरफान पठान, हरभजन सिंह और राहुल शुक्‍ला ने ऑस्‍ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. नेगी ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि शुक्‍ला, हरभजन और इरफान को एक-एक सफलता मिली. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा 40 रन टिम पेन ने बनाए. वो नॉटआउट रहे. वहीं नाथन कूल्‍टर ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए.

 

पाकिस्‍तान की शानदार जीत


टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल की बात करें तो पाकिस्‍तान ने 199 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. आमिर यामीन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 18 गेंदों पर नॉटआउट 40 रन बनाने के साथ ही चार कैच भी लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

2024 Paris Olympics Ticket Price : पेरिस ओलिंपिक में एक करोड़ टिकटों की होगी बिक्री, जानिए नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए कितनी देनी होगी रकम?

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया
Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share