पाकिस्तान के यूनुस खान का बड़बोलापन आया सामने, टी20 वर्ल्ड कप से कर दी इस लीग क्रिकेट की तुलना

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में 6 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में इंडिया चैंपियंस के खिलाफ पाकिस्तान चैंपियंस ने 68 रन से बाजी मारी. 

Profile

Shrey Arya

पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान यूनुस खान

पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान यूनुस खान

Highlights:

IND vs PAK: पाकिस्तान चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को 68 रन से हराया

IND vs PAK: जीत के बाद यूनुस खान का बड़बोलापन सामने आया

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में 6 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में इंडिया चैंपियंस के खिलाफ पाकिस्तान चैंपियंस ने 68 रन से बाजी मारी. हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तानी टीम के कप्तान यूनुस खान इस जीत को टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बराबर मान रहे हैं. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मात दी थी. अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में मिली इस जीत के बाद यूनुस खान इसे वर्ल्ड कप में मिली जीत के बराबर समझने लगे हैं. वह इस जीत के जरिए वर्ल्ड कप में मिली हार की भरपाई करना चाहते हैं.

 

यूनुस खान का बड़बोलापन

 

रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को 6 रन से मात दी थी. इस मैच के कुछ हफ्तों बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में भी दोनों टीमों के पूर्व खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने थे. इस मैच में पाकिस्तान चैंपियंस की कमान यूनुस खान के हाथों में थी. अब यूनुस खान वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में मिली जीत के दमपर वर्ल्ड कप में मिली हार की भरपाई करना चाहते हैं. जीत के बाद उन्होंने कहा, 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस तरह से पाकिस्तान की टीम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वह बहुत निराशाजनक था. हम यहां भारत को हराना चाहते थे और अपने प्रशंसकों को मुस्कुराने के लिए कुछ देना चाहते थे.

 

 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम 19 ओवरों में 119 रन पर ढेर हो गई थी. लेकिन दमदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बनाने दिए. वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंडिया चैंपियंस की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी. 

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share