वनडे क्रिकेट के इतिहास की 5वीं सबसे बेस्ट बॉलिंग के साथ वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने कमबैक करके तबाही मचा दी. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में 8 विकेट से जीत दिला दी. इसी के साथ श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. हसरंगा ने 19 रन पर सात विकेट लेकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को 22.5 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट कर दिया.
ADVERTISEMENT
हसरंगा ने मैंस वनडे क्रिकेट की 5वीं सबसे बेस्ट बॉलिंग की. इस लिस्ट में उनसे आगे चामिंडा वास, शाहिद अफरीदी, ग्लैन मैक्ग्रा और राशिद खान हैं. उन्होंने अपने कमबैक को यादगार भी बना दिया. वो पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने पिछले साल अपना पिछला इंटरनेशनल मैच खेला था.
3 बल्लेबाज जीरो पर आउट
मुकाबले की बात करें तो जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 29 रन सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड ने बनाए. कप्तान सहित 3 बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. हसरंगा ने जॉयलॉर्ड, कैटानो, कप्तान क्रेग, मिल्टन, क्लाइव, मसाकाद्जा और ब्लेसिंग को अपना शिकार बनाया. 97 रन के टारगेट के जवाब में उतरी श्रीलंका ने 16.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मेडिंस की नॉटआउट फिफ्टी
खराब शुरुआत के बाद कप्तान कुसल मेंडिस की नॉट आउट फिफ्टी ने टीम को जीत दिलाई. अविष्का फर्नांडो पहले ओवर में ही आउट हो गए थे. वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद कप्तान मेंडिस और शेवॉन डेनियल ने पार्टनरशिप करके स्कोर को 74 रन तक पहुंचाया. डेनियल भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. मेंडिस को फिर समरविक्रमा का साथ मिला और दोनों टीम को जीत की दहलीज तक लेकर आए. मेंडिस ने 51 गेंदों पर नॉटआउट 66 रन ठोके. रिकॉर्ड गेंदबाजी करने वाले हसरंगा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.