SL vs ZIM, T20I : श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के जबड़े से छीनी जीत, 12 गेंद 26 रन के रोमांच में अंतिम बॉल पर पलट दिया सबकुछ

श्रीलंकाई दौरे पर वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद जिम्बाब्वे (Sri Lanka vs Zimbabwe) की टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भी हार गई.

Profile

Shubham Pandey

चरित असलंका

चरित असलंका

Highlights:

श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को अंतिम गेंद पर हराया

पहले टी20 में तीन विकेट से हारी जिम्बाब्वे

श्रीलंकाई दौरे पर वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद जिम्बाब्वे (Sri Lanka vs Zimbabwe) की टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भी हार गई. जिम्बाब्वे ने कप्तान सिकंदर रजा की 62 रनों की पारी से पहले खेलते हुए 143 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका के एक समय 83 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे. तभी दासुन शनाका (26 रन नाबाद) और एंजेलो मैथ्यूज (46) ने मैच को बनाया लेकिन अंतिम दो गेंदों पर चौका और दो रन लेकर दुष्मंथा चमीरा ने श्रीलंका को हारी हुई बाजी जिता डाली. इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल कर डाली.


83 रन पर गिरे श्रीलंका के 6 विकेट 


144 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सही नहीं रही और 51 रन के स्कोर तक उसके चार विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर 6 पर आने वाले अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंकाई पारी को संभाला और उनका साथ नंबर-8 पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले दासुन शनाका ने निभाया. श्रीलंका के 83 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद शनाका और मैथ्यूज ने साझेदारी बनाई, जिससे श्रीलंकाई टीम जीत के करीब नजर आई और उसे अंतिम दो ओवर में 26 रन की दरकार थी.

 

 

12 गेंद 26 रन का रोमांच 


श्रीलंका के लिए 19वें ओवर में शनाका ने दो चौके मारे, जिससे जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारवा ने 12 रन खर्च कर डाले. अब श्रीलंका को अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों में 14 रन की दरकार थी. इसके बाद अंतिम ओवर की पहली दो गेंद पर मैथ्यूज ने लगातार दो चौके जड़े, जिससे श्रीलंका को 4 गेंद में 6 रन की दरकार थी. तभी तीसरी गेंद डॉट चली गई. चौथी गेंद और मैथ्यूज आउट हो गए और वह 38 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 46 रन बनाकर चलते बने. उनके अहम समय में आउट होने से श्रीलंका को बड़ा झटका लगा. दो गेंद 6 रन के रोमांच में दुष्मंथा चमीरा ने आते ही पांचवी गेंद पर चौका जड़ा और अंतिम गेंद पर दो रन लेकर श्रीलंका को धमाकेदार जीत दिला डाली. श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाकर तीन विकेट से अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर डाली. उसके लिए 18 गेंद में चार चौके से 26 रन बनाकर शनाका भी नाबाद रहे. जिम्बाब्वे के लिए 62 रन की पारी खेलने वाले सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में भी सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए मगर जीत नहीं दिला सके. 

 

सिकंदर ने जड़ी फिफ्टी 

 

कोलंबो के मैदान में श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इसके जवाब में जिम्बाब्वे के 38 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर गए थे. तभी जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने पारी को संभाला और 42 गेंदों में 5 चौके व दो छक्के से 62 रनों की बेहतरीन पारी खेल डाली. हालांकि जिम्बाब्वे का बाकी कोई बैटर श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे तेज तर्रार पारी नहीं खेल सका. जिससे पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम 5 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी का नजारा पेश किया और उनके लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट महीषा तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने लिए.   
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : विराट कोहली से झगड़ने वाले अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक का बड़ा खुलासा, कहा - उस घटना से मजा...

टीम इंडिया का अब कौन सा खिलाड़ी बन सकता है अगला युवराज सिंह, वर्ल्ड चैंपियन युवी ने खुद बताया नाम

रियान पराग ने लगातार ठोका दूसरा शतक, 25 पर तीन विकेट खोने वाली टीम के बने संकटमोचक, केरल को मिला करारा जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share