FIFA World Cup : मोरक्को की दीवार को धाराशायी करके कैसे फाइनल तक पहुंचा फ्रांस, जानें उनका सफर

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 की गतचैंपियन फ्रांस की टीम का विजयी अभियान जारी है. जिसने मोरक्को की मजबूत दीवार को भेदकर वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई.:

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गतचैंपियन फ्रांस की टीम का विजयी अभियान अभी भी जारी है. फ्रांस के खिलाड़ियों ने मोरक्को की मजबूत दीवार को भेदकर वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 60 साल बाद कोई डिफेंडिंग चैंपियन टीम अब फाइनल खेलेगी. ऐसे में फ्रांस की टीम ने कैसे ग्रुप स्टेज से होते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और किस देश के खिलाफ वह एक मात्र मैच हारे. चलिए उनके सफर पर डालते हैं एक नजर :- 

 

टर्निंग पॉइंट 
पिछले बार की गतचैंपियन फ्रांस की टीम ने आसानी से ग्रुप स्टेज को पार करते हुए राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनाई थी. जहां पर उनका सामना मजबूत पोलैंड से था. फ्रांस ने बहादुरी से खेलते हुए रॉबर्ट लेवानडॉस्की की पोलैंड को 3-1 से बुरी तरह हराया. इसके बाद पोलैंड को कोई रोक नहीं सका और अब वह फाइनल में जा चुकी है.

 

फ्रांस ने गोल किए : 13
फ्रांस की टीम गोल खाई : 5
फ्रांस के लिए सबसे अधिक गोल करने वाला खिलाड़ी : कायलियन एम्बापे  (5 गोल)

 

फाइनल में किससे होगा सामना 
फाइनल मैच में अब फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से लुसैल स्टेडियम में होगा. इसका प्रसारण भारत में 18 दिसंबर की शाम को 8:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी.

 

ऑस्ट्रेलिया पर जीत से किया आगाज 
फ्रांस ने अपने 2022 फीफा वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 की शानदार जीत के साथ की। जिरू ने एक गोल किया, जबकि एम्बापे और एड्रियन रैबियो ने भी एक-एक गोल करके टीम को दमदार जीत दिलाई.

 

डेनमार्क को हराया 
फ्रांस के लिए दूसरे मैच में एक बार फिर से एम्बापे का जादू चला और उन्होंने मजबूत डेनमार्क के सामने दो गोल दागे. जिससे फ्रांस ने अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में डेनमार्क को 2-1 से हराया.

 

ट्यूनीशिया से मिली हार
पहले दो मैचों में जीतने के बाद फ्रांस को ग्रुप स्टेज के तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस बार फ्रांस ने ट्यूनीशिया के खिलाफ अपनी बेंच को आजमाना चाहा लेकिन उसे इस मैच में 0-1 से हार मिली. हालांकि ये हार भी फ्रांस को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकी.

 

पोलैंड को दी मात (राउंड ऑफ़ 16 )
फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कायलियन एम्बापे के जबरदस्त दो गोल से उनकी टीम ने राउंड ऑफ़ 16 में मजबूर पोलैंड की दीवार को 3-1 से पार किया. रॉबर्ट लेवानडॉस्की की पोलैंड इस मैच में एक ही गोल कर सकी और उनका फीफा वर्ल्ड कप 2022 में यहीं से सफर समाप्त हो गया था.

 

इंग्लैंड को रौंदा (क्वार्टरफाइनल)
औरिलियन चौमेनी और ओलिवियर जिरू के दमदार प्रदर्शन से फ्रांस ने हैरी केन, फिल फुडेन और हैरी मैगुयाएर जैसे सितारों से सजी इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ डाला. फ्रांस ने क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई.

 

मोरक्को की दीवार को फ्रांस ने गिराया 

फीफा वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी गोल ना खाने वाले मोरक्को के मजबूत डिफेंस की दीवार को फ्रांस को गिराने में सिर्फ पांच मिनट का समय लगा. उनके लिए मैच के 5वें मिनट में थियो हर्नांडेज़ ने शानदार गोल दागकर फ्रांस को मैच में 1-0 से आगे कर डाला. इसके बाद मैच के 79वें मिनट में फ्रांस के रैंडल कोलो मुआनी ने दूसरा गोल दागा और फ्रांस को 2-0 की जीत से फाइनल में पहुंचा डाला.  

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share