ADVERTISEMENT
डेढ़ लाख की आबादी वाले देश कुराकाओ ने फुटबॉल की दुनिया में तहलका मचा दिया है. इस छोटे से देश ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर दिया है. कुराकाओ की जनसंख्या करीब डेढ़ लाख है, लेकिन इसके बावजूद उसने अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया. कुराकाओ ने जमैका के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर पहली बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया. इस तरह से कुराकाओ फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाला सबसे कम आबादी वाला देश बन गया है.
गंभीर को क्या हेड कोच पद से हटा देना चाहिए? गांगुली बोले- उन्हें हटाने का...
कुराकाओ के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार पिछली जनवरी तक इस देश की आबादी 156,115 थी. इससे पहले विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाने वाला सबसे कम आबादी वाला देश आइसलैंड था. आइसलैंड ने जब साल 2018 में रूस ने खेले गए विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, तब उसकी जनसंख्या लगभग 350,000 थी.
क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में नहीं गंवाया एक भी मैच
कुराकाओ ने कॉनकाकाफ में शामिल देशों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और 12 अंकों के साथ ग्रुप बी में टॉप पर रहा. कुराकाओ ने अपने कोच के बिना यह इतिहास रचा है. नेदरलैंड्स के रहने वाले अपने कोच डिक एडवोकाट की अनुपस्थिति के बावजूद यह ऐतिहासिक परिणाम हासिल किया. 78 साल के एडवोकाट को पारिवारिक कारणों के चलते पिछले सप्ताह के आखिर में नेदरलैंड्स लौटना पड़ा था. एडवोकाट तीन बार नेदरलैंड्स की नेशनल टीम की कप्तानी कर चुके है और कुराकाओ में कार्यभार संभालने से पहले वह साउथ कोरिया, बेल्जियम और रूस के कोच रहे थे.
कनाडा, मैक्सिको और यूनाइटेड स्टेट की मेजबानी में खेला जाएगा वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप 2026 अगले साल 11 जून से 19 जुलाई के बीच कनाडा, मैक्सिको और यूनाइटेड स्टेट की मेजबानी में खेला जाएगा. यूनाइटेड स्टेट मुख्य मेजबान देश है, जबकि कनाडा और मैक्सिको संयुक्त मेजबान है. पूरा टूर्नामेंट 16 शहरों में खेले जाएंगे और इसमें कुल 48 टीमें हिस्सा लेगी.
बाबर आजम की जिम्बाब्वे के खिलाफ फजीहत, टी20I में 9वीं बार हुए डक पर आउट
ADVERTISEMENT










