बांग्‍लादेश पाकिस्‍तान को पीट SAFF U17 Championship के फाइनल में पहुंचा, अब भारत से खिताबी टक्‍कर

बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को हराकर अंडर-17 चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना भारत से होगा

Profile

SportsTak

india vs bangladesh SAFF U17 Championship final Heartbreak for Pakistan

भारत और बांग्‍लादेश के बीच फाइनल

Highlights:

भारत और बांग्‍लादेश के बीच सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला

बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को हराकर फाइनल में बनाई जगह

भारत और बांग्‍लादेश के बीच सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय फुटबॉल टीम सोमवार को सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश टूर्नामेंट में जारी अपने दबदबे को बनाये रखने की होगी.  

भारत ने नौ दिन पहले टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच (ग्रुप चरण) में बांग्लादेश पर 1-0 से जीत दर्ज की थी. पिछले साल भी भारतीय टीम ने लीग चरण में बांग्लादेश को 1-0 से हराने के बाद फाइनल में 2-0 से शिकस्त दी थी. मुख्य कोच इश्फाक अहमद और टीम के खिलाफ फाइनल मे पिछले साल के परिणाम को दोहराना चाहेंगे. 

दोनों टीमों ने इस आयु समूह के टूर्नामेंट के फाइनल में चार बार एक-दूसरे का आमना-सामना किया है. इसमें तीन बार भारतीय टीम विजेता (2019 में अंडर-18, 2022 में अंडर-20 और 2023 में अंडर-16) बनी है. बांग्लादेश की टीम एक बार (2015 में अंडर-16) विजयी हुई है. 

अहमद ने मैच पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

हम जानते हैं कि बांग्लादेश एक अच्छी टीम है. सेमीफाइनल में उसने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी. उन्हें कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन वे अन्य टीमों की तुलना में अधिक स्थिर रहे हैं. उनके खिलाफ हमारी जीत अतीत की बात है. फाइनल एक अलग मुकाबला होगा. 

भारत ने सेमीफाइनल में नेपाल को 4-2 से हराया था,  जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में हराया. नियमित समय में दोनों के बीच मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा था. बांग्लादेश के कोच शैफुल बारि टीटू ने कहा- 

हमारे खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया उस पर मुझे गर्व है. इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.  भारत गत चैम्पियन है और इसमें कोई शक नहीं कि उनकी टीम जीत की दावेदार है. 


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share