Hockey World Cup 2023: बेल्जियम को आखिरी क्वार्टर के गोल ने हार से बचाया, कोरिया ने जापान को पीटा

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 17 जनवरी को गत चैंपियन बेल्जियम ने मैच खत्म होने से छह मिनट पहले गोल दागकर पूल बी मैच में जर्मनी को 2-2 से बराबरी पर रोककर क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीद जिंदा रखी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 17 जनवरी को गत चैंपियन बेल्जियम ने मैच खत्म होने से छह मिनट पहले गोल दागकर पूल बी मैच में जर्मनी को 2-2 से बराबरी पर रोककर क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीद जिंदा रखी. इसी ग्रुप के दूसरे मुकाबले में कोरिया ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से हराया. बेल्जियम और जर्मनी दोनों के दो-दो मैच में चार-चार अंक हैं. राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 20 जर्मनी को होने वाले दोनों टीम के आखिरी मुकाबलों से ग्रुप विजेता तय होगा. दक्षिण कोरिया की टीम तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. टीम को पहले मैच में बेल्जियम के खिलाफ 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जापान को भी पहले मैच में जर्मनी ने 3-0 से हराया था.

 

सेड्रिक चार्लियर ने बेल्जियम को नौवें मिनट में मैदानी गोल दागकर बढ़त दिलाई लेकिन जर्मनी ने जोरदार वापसी करते हुए वेलेन निकलास (22वें मिनट) और टॉम ग्रेमबुश (52वें मिनट) के गोल से 2-1 की बढ़त बना ली. ग्रेमबुश ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा. विक्टर वेगनेज ने हालांकि 54वें मिनट में गोल दागकर बेल्जियम को हार से बचा लिया. बेल्जियम को अंतिम पूल मैच में जापान से भिड़ना है जबकि जर्मनी का सामना दक्षिण कोरिया से होगा. बेल्जियम की टीम अभी प्लस पांच के बेहतर गोल अंतर के कारण टॉप पर है. जर्मनी का गोल अंतर प्लस तीन है.

 

कोरिया ने जापान को हराया

इससे पहले पूल बी के एक अन्य मैच में ली जुंग जुन ने आठवें और 23वें मिनट में दो मैदानी गोल दागकर दक्षिण कोरिया की जीत सुनिश्चित की. इससे पहले केन नागायोशी ने पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर जापान को बढ़त दिलाई थी. 18 जनवरी को अब टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं है. 19 जनवरी को फिर से मुकाबले खेले जाएंगे. इसके तहत ग्रुप सी में मलेशिया- न्यूजीलैंड, नेदरलैंड्स-चिली और ग्रुप डी में  स्पेन-इंग्लैंड व भारत-वेल्स भिड़ेंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share