Asian games: भारत ने पाकिस्‍तान के बाद अब किया बांग्‍लादेश का शिकार, गोल्‍ड मेडल की तरफ बढ़ाया कदम

भारतीय मैंस हॉकी टीम अपने पूल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश समेत अपने ग्रुप की सभी टीमों को बड़े अंतर से हराया. 

Profile

SportsTak

भारत ने बांग्‍लादेश को बड़े अंतर से हराया

भारत ने बांग्‍लादेश को बड़े अंतर से हराया

Highlights:

भारत अपने पूल में टॉप पर

बांग्‍लादेश को 12-0 से हराया

भारतीय मैंस हॉकी टीम का एशियन गेम्‍स में कमाल जारी है.  बांग्‍लादेश को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. बांग्‍लादेश पर जीत के साथ ही भारत अपने पूल ए में अजेय रहा. बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान, जापान, उज्‍बेकिस्‍तान और सिंगापुर कोई भी उसे नहीं हरा पाया. भारत  ने अपने आखिरी पूल मैच में बांग्‍लादेश को 12-0 के अंतर से हराया. अब सेमीफाइनल में उसका सामना साउथ कोरिया या चीन में से किसी एक से होगा.

 

भारत के आखिरी पूल मैच की बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने हैट्रिक लगाई. भारत ने ग्रुप स्‍टेज  में खेले पांच मैचों में कुल 58 गोल किए और सिर्फ पांच गोल ही खाए. इससे पहले भारतीय टीम ने उज्‍बेकिस्तान को 16- 0 से , सिंगापुर को 16-1 से, पाकिस्तान को 10-2 से और जापान को 4-2 से हराया था.

 

हरमनप्रीत और मनदीप की हैट्रिक

 

बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरे, चौथे और 32वें मिनट में गोल किए. जबकि मनदीप सिंह ने 18वें, 24वें और 46वें मिनट में गोल दागे. इन दोनों के अलावा अभिषेक ( 41वां और 57वां ) ने दो गोल किए, जबकि अमित रोहिदास ( 28वां ) , ललित उपाध्याय ( 23वां), गुरजंत सिंह (56वां ) और नीलाकांता शर्मा ( 47वां ) ने एक-एक गोल किए.

 

4 अक्‍टूबर को सेमीफाइनल

 

बांग्लादेश की टीम एक बार भी भारत पर अटैक नहीं कर पाई. 4 अक्‍टूबर को सेमीफाइनल में भारतीय टीम पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से टकराएगी.  पूल बी में अभी मेजबान चीन दूसरे नंबर पर है. चीन और टॉप पर मौजूद साउथ कोरिया  दोनों के 12 12 अंक है. हालांकि चीन को अभी मलेशिया के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है. जबकि साउथ कोरिया अपने सभी 5 मैच खेल चुकी है. ऐसे में चीन के पास अभी भी नंबर एक पर आने का मौका है. 

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत को ब्रॉन्ज, महिला डबल्स में छाईं सुतिर्था- अयहिका मुखर्जी की जोड़ी

स्वप्ना बर्मन ने ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी नंदिनी पर लगाया आरोप, 'वो ट्रांसजेंडर है, मुझे मेडल वापस दो वरना...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share