भारत ने जीता हॉकी वर्ल्ड कप 2023 तो बरसेंगे पैसे, ओडिशा सरकार ने किया एक करोड़ देने का ऐलान

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम के हर खिलाड़ी एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की गुरुवार (5 जनवरी) को घोषणा की. भारत ने आखिरी बार 1975 में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था. भारत 1971 में कांस्य और 1973 में रजत पदक जीत चुका है. भारतीय टीम पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में स्पेन के खिलाफ 13 जनवरी को पहला मैच खेलेगी.

 

राउरकेला के दौरे पर आए पटनायक ने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में ‘विश्व कप गांव’ का भी उद्घाटन किया. विश्व कप गांव को रिकॉर्ड नौ महीने के अंदर तैयार किया गया है. इसमें हॉकी विश्व कप के स्तर के अनुरूप सभी सुविधाओं के साथ 225 कमरे हैं. विश्व कप गांव में आगामी हॉकी विश्व कप की टीमें और अधिकारी रहेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व कप गांव में ठहरी राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम से बातचीत की. पटनायक ने कहा, ‘अगर हमारा देश विश्व कप जीतता है तो भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे चैंपियन बनकर उभरें.’

 

 

खिलाड़ियों ने यहां हॉकी के लिए एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. हॉकी इंडिया ने वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए ताज ग्रुप को जिम्मेदारी सौंपी है. इस मौके पर ओडिशा के खेल मंत्री टीके बेहरा, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की के साथ कई और अधिकारी मौजूद थे.

 

हॉकी इंडिया भी देगी नकद इनाम

इससे पहले हॉकी इंडिया ने भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ की हौसलाअफजाई के लिए नकद पुरस्कारों का ऐलान किया था.  उसने गोल्ड मेडल जीतने पर टीम के हर सदस्य को 25 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. सिल्वर मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे. ब्रॉन्ज मिलने पर खिलाड़ियों को दस-दस लाख और सहयोगी स्टाफ को दो लाख रुपये मिलेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share