IND vs GER: पहले टेस्‍ट में वर्ल्‍ड चैंपियन ने दी भारत को मात, ओपनिंग मैच में कप्‍तान ने गंवाया स्‍कोर का मौका

दिल्‍ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में बुधवार को भारत और जर्मनी के बीच हॉकी का मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम 11 साल बाद इस मैदान पर इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी थी

Profile

किरण सिंह

जर्मनी ने भारत को हराया

जर्मनी ने भारत को हराया

Highlights:

भारत को पहले टेस्‍ट में जर्मनी के हाथों मिली हार

ओलिंपिक के बाद पहली बार आमने- सामने हुई थी दोनों टीमें

भारतीय मेंस हॉकी टीम को वर्ल्‍ड चैंपियन जर्मनी के हाथों दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पेरिस ओलिंपिक के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने- सामने हुई थी. बुधवार को मुकाबला दिल्‍ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में खेला गया था. भारतीय टीम 11 साल बाद इस मैदान पर इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी थी, मगर कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह की टीम इसे जीत के साथ यादगार नहीं बना पाई. जर्मनी ने सीरीज के ओपनिंग मैच में मेजबान भारत को 0-2 से शिकस्त दी. सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच गुरुवार को खेला जाएगा.

पेरिस ओलिंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट जर्मनी के लिए मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हेनरिक मर्टगेन्स और लुकास विंडफेडर ने गोल दागा. पहले मैच में भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह फ्लॉप रहे. उन्‍हें पेनल्‍टी पर गोल करने के कई मौके मिले, मगर एक को भी वो गोल में नहीं बदल पाए. उन्‍होंने आखिरी मिनटों में एक पेनल्‍टी स्‍ट्रोक भी गंवा दिया. 

भारत ने गंवाए कई मौके

जर्मनी के लिए पहला गोल हेनरिक ने दागा. उन्‍होंने तीसरे मिनट में ही अपनी टीम का खाता खोल दिया था. 30वें मिनट में विंडफेडर ने जर्मनी के स्‍कोर को डबल कर दिया. सुरज करकेरा ने पेनल्‍टी का बचाव किया, मगर बॉल बाउंस बैक होकर गोल में चली गई.  पेरिस ओलिंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट ने कई मौके बनाए, मगर उसे सफलता नहीं मिली. भारत ने पहले ही हाफ में छह पेनल्‍टी  कॉर्नर और एक स्‍ट्रोक गंवा दिया था. दूसरे हाफ में ही मौके गंवाने का ये सिलसिला जारी रहा. 

भारत को इससे पहले पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. जर्मनी ने ही भारत को ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था. सेमीफाइनल में भारत को मात मिली थी. जिसके बाद ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में भारत ने स्‍पेन को हराया था. 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share