पाकिस्तान की दुनियाभर में हुई बेइज्जती, 2 साल पुराने पैसे नहीं चुकाए तो टीम को इस टूर्नामेंट से निकाला बाहर

पाकिस्तान राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे के साथ ही खेलों में भी जगहंसाई करा रहा है. ताजा मामला हॉकी से जुड़ा है. पाकिस्तान को पैसे नहीं चुकाने पर सुल्तान अजलान शाह कप से बाहर कर दिया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान

Highlights:

पाकिस्तानी टीम सुल्तान अजलान शाह कप 2025 में नहीं खेल पाएगी.

मलेशियाई फेडरेशन ने 2023 सुल्तान ऑफ जोहार कप के पैसे नहीं देने पर पाकिस्तान को न्योता नहीं भेजा.

सुल्तान अजलान शाह कप 22 से 29 नवंबर के बीच इपोह में होगा.

पाकिस्तान राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे के साथ ही खेलों में भी जगहंसाई करा रहा है. ताजा मामला हॉकी से जुड़ा है. पाकिस्तान को पैसे नहीं चुकाने पर सुल्तान अजलान शाह कप से बाहर कर दिया गया है. मलेशियाई हॉकी फेडरेशन ने 2023 सुल्तान ऑफ जोहार कप के पैसे नहीं देने पर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट का न्योता नहीं भेजा. उस पर 10,349 डॉलर यानी 8.83 लाख रुपये बकाया हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह रिपोर्ट दी है. सुल्तान अजलान शाह कप 22 से 29 नवंबर के बीच इपोह में होगा. 1983 से यह टूर्नामेंट हो रहा है.

रिपोर्ट में पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि जोहार एसोसिएशन ने अक्टूबर 20223 में हुए टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के अधिकारियों व उनके परिवारों के रहने, सफर करने और बाकी खर्चों के बकाया के भुगतान को लेकर चिट्ठी लिखी थी. पाकिस्तानी जोहार हॉकी कप खेलने गई थी और टीम के साथ उसकी फेडरेशन के कई अधिकारी अपने परिवारों को लेकर चले गए थे. सूत्र ने कहा, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीम के खिलाड़ियों के रुकने और बाकी खर्चे आयोजक संभालते हैं लेकिन बाकी लोगों का खर्चा उनकी फेडरेशन को उठाना होता है. पाकिस्तान हॉकी के पूर्व प्रेसीडेंट और बाकी अधिकारियों से साफ कह दिया गया था कि उन्हें अपने खर्च उठाने होंगे. ये अधिकारी उसी होटल में रुके थे जहां पर टीम ठहरी हुई थी. 

पाकिस्तान ने क्यों नहीं चुकाए बकाया पैसे

 

जोहार एसोसिएशन ने बकाया पैसों का मामला मलेशियाई फेडरेशन के सामने भी रखा था. उसने चेतावनी दी थी कि अगर पैसे नहीं चुकाए गए तो वह इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के पास जाएगी. सूत्र ने कहा, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के वर्तमान प्रेसीडेंट और उनकी टीम अभी फंसी हुई है क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं और उन्हें पता भी नहीं कि पहले के अधिकारियों ने कितना खर्चा किया. सुल्तान ऑफ जोहोर कप के 2023 एडिशन में भारत ने पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था. भारत ने तीन बार यह टूर्नामेंट जीता है. वहीं पाकिस्तान यहां पर कभी विजेता नहीं बना.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share