पाकिस्‍तान की दुनियाभर में बेइज्‍जती! कर्जे ना चुकाने के कारण बड़े टूर्नामेंट के लिए नहीं बुलाया गया, पिछले साल फाइनल में पहुंची थी टीम, जानें पूरा मामला

Sultan Azlan Shah Cup: क्रिकेट ही नहीं, बाकी खेलों में भी पाकिस्‍तान की टीम संघर्ष कर रही है. अब बकाया कर्ज के चलते पाकिस्‍तान की हॉकी टीम बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्‍तान हॉकी को झटका

Story Highlights:

पाकिस्तान हॉकी पर बड़ा कर्जा.

मलेशियाई हॉकी महासंघ को नहीं चुकाया कर्जा.

कर्जे के कारण अजलन शाह कप के लिए पाकिस्‍तान को नहीं भेजा गया न्‍योता.

क्रिकेट ही नहीं, बाकी खेलों में भी पाकिस्‍तान की टीम संघर्ष  कर रही है. अब बकाया कर्ज के चलते पाकिस्‍तान की हॉकी टीम बड़े टूर्नामेंट से  बाहर हो गई है. कर्जे के कारण तो पाकिस्‍तान को बड़े टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित तक नहीं किया गया. मलेशियाई हॉकी महासंघ (MHF) ने पिछले साल की रनरअप
 पाकिस्तान को बकाया कर्ज के कारण इस साल नवंबर में होने वाले अजलन शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया है. 

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के एक सूत्र के अनुसार- 

पीएचएफ के एक पूर्व अधिकारी ने पिछले अजलन शाह कप के दौरान कुछ गलत फैसले लिए, जिससे पीएचएफ MHF के कर्जे में डूब गया.

मलेशियाई आयोजक इस स्थिति से ‘खुश नहीं’ थी, इसलिए उन्होंने पिछले साल की रनरअप पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया. सूत्र का कहना है कि पीएचएफ के अधिकारी एमएचएफ के साथ इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस सप्ताह के आखिर में निमंत्रण मिल जाएगा्. उन्होंने कहा- 

पाकिस्तान और मलेशिया के बीच पिछले कई साल में हॉकी में बहुत मजबूत संबंध रहे हैं और इस मुद्दे को सुलझा लिया जाना चाहिए. 

क्विंटन डी कॉक की 97 रनों की पारी से KKR ने चखा जीत का स्वाद, राजस्थान को आठ विकेट से दी मात

पाकिस्‍तान की टीम पिछले साल की रनरअप है. फाइनल में जापान ने पाकिस्‍तान को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. हालांकि डिफेंडिंग चैंपियन जापान अपनी कुछ कमिटमेंट्स  के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं ले पाएगी. 

पाकिस्‍तान का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन

पाकिस्‍तान की टीम इस टूर्नामेंट के पिछले 42 साल के इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम है. ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बाद पाकिस्‍तान के पास सबसे ज्‍यादा खिताब हैं. ऑस्‍ट्रेलिया ने 10, भारत ने पांच और पाकिस्‍तान ने तीन खिताब जीते. पाकिस्‍तान की टीम 1999, 2000 और 2003 में चैंपियन बनी थी. वहीं वह 1983, 1987, 1991,1994, 2004, 2011 और 2024 कुल सात बार रनरअप रहीं. जबकि 1985, 2005 और 2022 में तीसरे स्‍थान पर रही थी. पाकिस्‍तान टीम इस छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में काफी कड़ी चुनौती पेश करती है.

बड़ी खबर: मुंबई इंडियंस के धुरंधर को रिप्‍लेस करने वाले कप्‍तान का मैच से पहले टूटा हाथ,अब पाकिस्‍तान को पीटने वाले खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share