Sultan of Johor Cup: पीआर श्रीजेश की भारतीय टीम की 10 गोल वाले हाईवोल्‍टेज मैच में धमाकेदार जीत, ग्रेट ब्रिटेन को बुरी तरह रौंदा

भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में ग्रेट ब्रिटेन पर 6-4 से धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ग्रेट ब्रिटेन पर भारत की शानदार जीत

Highlights:

भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया

भारत की लगातार दूसरी जीत

पीआर श्रीजेश की कोचिंग वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट में 10 गोल वाले हाईवोल्‍टेज मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन पर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है. भारत ने रविवार को ग्रेट ब्रिटेन को 6-4 से हराकर टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा. भारत की शानदार जीत में दिलराज सिंह और शारदा नंद तिवारी के दो-दो किए. मोहम्मद कोनैन दाद ने सातवें मिनट में भारत का खाता खोला. इसके बाद दिलराज (17वें, 50वें मिनट), शारदा नंद (20वें, 50वें मिनट) ने गोल किये. मनमीत सिंह (26वें मिनट) ने भी भारत की तरफ से गोल किया.

ब्रिटेन की तरफ से रोरी पेनरोज (दूसरे, 15वें मिनट) और माइकल रॉयडेन (46वें, 59वें मिनट) ने दो-दो गोल करके मैच को रोमांचक बनाए रखा. इससे पहले भारतीय टीम ने जापान को हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था. टीम ने जीत की उसी लय को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भी बरकरार रखी. इस मुकाबले में पहला गोल भले ही ब्रिटेन ने किया, मगर जीत का ताज भारत के सिर पर सजा.

मैच में गोल की बारिश

ब्रिटेन की तरफ से खेल के दूसरे मिनट में ही पेनरोज ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. भारत ने हालांकि इसके कुछ देर बाद ही दाद के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से बराबरी कर ली. ब्रिटेन ने 15वें मिनट में फिर से बढ़त हासिल की, जब पेनरोज़ ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. भारत ने हालांकि दूसरे क्वार्टर में अपना दबदबा बनाया और लगातार तीन गोल किए. स्ट्राइकर दिलराज ने 17वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर किया. 

शारदा नंद ने इसके बाद दिलराज की मदद से पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को मैच में पहली बार बढ़त दिलाई. उन्होंने 26वें मिनट में मनप्रीत की भी गोल करने में मदद की जिससे भारत 4-2 से आगे हो गया.तीसरे क्वार्टर में दोनों टीम को पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन वो उनका नहीं उठा पाए. ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर के शुरू में रॉयडेन के गोल की मदद से वापसी की कोशिश की. भारत को 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला.

फॉर्म में चल रहे ड्रेगफ्लिकर शारदा नंद ने मौका नहीं गंवाया और गोल कर दिया. इसके कुछ सेकेंड बाद दिलराज ने मैदानी गोल करके स्कोर 6-3 से भारत के पक्ष में कर दिया. रॉयडेन ने 59वें मिनट में अपना दूसरा और ब्रिटेन की तरफ से चौथा गोल किया, लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया. भारत ने लगातार दूसरा मैच जीत पर तीन अहम अंक हासिल किए. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share