IND vs PAK: दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत का शानदार कमबैक, सुल्तान जोहोर कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ हुआ मैच

IND vs PAK: भारत और पाकिस्‍तान के बीच हॉकी का हाईवोल्‍टेज मैच खेला गया. एक समय भारत मुकाबले में पिछड़ गया था, मगर बाद आखिरी क्‍वार्टर में टीम ने बढ़त भी हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच ड्रॉ

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ ड्रॉ मैच खेला.

एक समय पाकिस्‍तान बढ़त बनाए हुई थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच सुल्तान ऑफ़ जोहोर कप का मैच 3-3 से ड्रॉ हो गया. दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने मुकाबले में जबरदस्‍त वापसी की और मैच ड्रॉ करा दिया. मलेशिया में खेले गए इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्‍टेज मैच में पाकिस्तान ने हन्नान और सूफियान की बदौलत भारत के खिलाफ शुरुआती 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारत ने अरायजीत के पेनल्टी स्ट्रोक और तुरंत किए गए बराबरी के गोल से वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया. 

ये है रणजी ट्रॉफी के सभी 90 चैंपियंस, मुंबई के पास सबसे ज्‍यादा खिताब

भारत ने आखिरी पलों में गोल करके 3-2 की बढ़त हासिल की, लेकिन सूफियान ने गोल दागकर 3-3 से बराबरी हासिल कर ली. दोनों टीमों ने इस मैच में शानदार आक्रामक खेल दिखाया. भारत के लिए अरायजीत सिंह हुंदल ने 43वें मिनट, सौरभ आनंद कुशवाहा ने 47वें मिनट और मनमीत सिंह ने 53वें मिनट में गोल किए, जबकि पाकिस्तान के लिए हन्नान शाहिद ने 5वें मिनट और सुफियान खान ने 39वें और 55वें मिनट में गोल किए. 

पाकिस्‍तान ने तेजी से पास

भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और शुरुआती दबाव के चलते उन्हें तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन यह मौका हाथ से निकल गया. पाकिस्तान ने तेजी से जवाबी हमला किया. कप्तान हन्नान शाहिद ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी. इसके बाद पाकिस्‍तान ने तेजी से पास दिए और लगातार हमले किए, जिसमें 10वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर भी शामिल था.  भारत ने लगातार दबाव बनाए तो रखा, लेकिन गोल नहीं कर सका और पहला क्वार्टर पाकिस्तान के पक्ष में 1-0 से समाप्त हुआ. 

भारत को दूसरे क्‍वार्टर में झटका


पाकिस्तान को दूसरे क्वार्टर में शुरुआत में ही एक पेनल्टी कॉर्नर मिल गया, मगर इसे गोल में नहीं बदल पाए. भारत को 20वें मिनट में झटका लगा. अनमोल एक्का को पीला कार्ड दिखाया गया, जिससे टीम को दूसरे क्वार्टर के 10 मिनट एक खिलाड़ी कम खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारत ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत गेंद पर कब्ज़ा बनाए रखने पर फोकस किया. हालांकि सुफियान खान ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर पाकिस्तान की बढ़त दोगुनी कर दी. तीन मिनट से भी कम समय शेष रहते भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे अरायजीत सिंह हुंदल ने गोल में बदल दिया. इस क्‍वार्टर तक पाकिस्तान की 2-1 की बढ़त बनाए हुई थी. आखिरी क्वार्टर की शुरुआत पाकिस्तान को शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर मिलने से हुई, लेकिन भारतीय हॉकी टीम ने उसे गोल में नहीं आने दिया.

आखिरी क्‍वार्टर का रोमांच

इसके बाद भारत ने पासा पलटा, सौरभ आनंद कुशवाहा ने शानदार शॉट लगाकर स्कोर बराबर कर दिया.  बराबरी का गोल करने के बाद आत्मविश्वास से भरे भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाया जिससे पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया गया.  53वें मिनट में मनमीत सिंह ने गोल करके भारत को मैच में पहली बार बढ़त दिलाई. हालांकि यह बढ़त ज़्यादा देर तक नहीं रही, क्योंकि पाकिस्तान के सुफियान खान ने मैच में दूसरी बार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बराबरी हासिल कर ली और आखिरी मिनट तक कोई भी बढ़त हासिल नहीं कर पाया और मुकाबला ड्रॉ पर खत्‍म हुआ.  भारत अब सुल्तान जोहोर कप 2025 के अपने अगले मैच में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share