'भारतीय खिलाड़ियों के साथ उलझने से बचें', मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए फेडरेशन का फरमान, 'नो हैंडशेक' के लिए भी तैयार रहने के लिए कहा गया

सुल्तान जोहर कप में भारत और पाकिस्‍तान की टीम आमने सामने होगी और इस मैच से पहले पाकिस्‍तान टीम को कुछ सलाह दी गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय हॉकी टीम

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच हॉकी मैच.

पाकिस्‍तान टीम को झगड़े से दूर रहने का फरमान.

IND vs PAK: पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने अपनी यंग नेशनल टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे मंगलवार को मलेशिया के जोहर बाहरू में होने वाले सुल्तान जोहर कप मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह के टकराव या 'भावनात्मक झगड़े' से बचें और अपने खेल पर फोकस करें. 

IND vs WI: टीम इंडिया सीरीज जीत के करीब, दिल्‍ली में फतह के लिए 58 रन की जरूरत

क्रिकेट से शुरुआत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान से हर तरह के रिश्‍ते खत्‍म कर दिए. क्रिकेट एशिया कप 2025 और वीमेंस क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2025 में भी भारतीय टीम ने पाकिस्‍तानी टीम को नजरअंदाज करने की कोशिश की. ना तो भारत ने प्‍लेयर्स से हाथ मिलाया और ना ही उनसे बात की.एशिया कप में तो पाकिस्‍तान प्‍लेयर्स ने हद ही पार कर दी थी. पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने विवादित जश्‍न मनाया. फुटबॉल टूर्नामेंट में भी कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़काऊ जश्न मनाते देखे गए थे. 

हॉकी में भी नो हैंडशेक

अब हॉकी के मैदान पर भारत और पाकिस्‍तान की टीम आमने सामने  होगी और माना जा रहा है कि भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम भी पाकिस्‍तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएगी. पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि खिलाड़ियों को हाथ ना मिलाने की नीति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने को कहा गया है. 

उन्होंने कहा-

खिलाड़ियों से कहा गया है कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं तो उन्हें अनदेखा कर आगे बढ़ जाना चाहिए. उन्हें खेल के दौरान किसी भी तरह के भावनात्मक टकराव या साइन से बचने के लिए भी कहा गया है. 

पाकिस्‍तान को मिली हार

इससे पहले पाकिस्तान ने अगस्त में बिहार के राजगीर में होने वाले पुरुष हॉकी एशिया कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने से इनकार कर दिया था और उसकी जगह बांग्लादेश ने ले ली थी. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत मेज़बान मलेशिया पर 7-1 की शानदार जीत के साथ की थी, लेकिन दूसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन से हार गया था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share