Pro Kabaddi League: तीन बार की चैंपियन पटना पाइटरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को दी मात, प्लेऑफ्स के लिए किया क्वालीफाई

Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स की टीम ने प्लेऑफ्स के लिए क्लीफाई कर लिया. अपने मुकाबले में टीम ने तेलुगू टाइटंस को 38-36 से हरा दिया. पटना की टीम 3 बार चैंपियन रह चुकी है.

Profile

Neeraj Singh

एक्शन में पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी

एक्शन में पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी

Highlights:

Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को हरा दिया है

Pro Kabaddi League: इस जीत के साथ पटना की टीम ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है

Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स अंतिम रेड तक चले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 2 अंक से हराकर प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन के प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं टीम बन गई है. पटना ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को टाइटंस को 38-36 से हराया. शुरुआती 10 मिनट में 8-16 से पिछड़ रही पटना की टीम सातवीं बार प्लेआफ में पहुंची है. उसकी ओर से हालांकि कई लोगों ने अहम योगदान दिया. मंजीत ने 8, संदीप ने 7, सचिन ने 5 और कृषण ढुल ने पांच अंक लिए और पवन सहरावत (16 अंक) के चमकदार प्रदर्शन को फीका किया. टाइटंस के लिए अंकित ने हाई-5 लगाया.

 

टाइटंस ने की थी जोरदार शुरुआत


टाइटंस ने साढ़े चार मिनट में ही पटना को पहली बार आलआउट कर 10-3 की लीड ले ली. इसमें पवन सेहरावत के सात अंक शामिल थे. आलइन के बाद भी पवन नहीं रुके छठी रेड में आठवें अंक के साथ टाइटंस को 12-3 से आगे कर दिया. इसी बीच प्रफुल्ल जावरे ने दो अंक की रेड के साथ पटना को दूसरी बार सुपर टैकल की स्थिति में डाला लेकिन सचिन और मयूर ने उसे इस स्थिति से निकाल लिया. पवन नौवें मिनट में पहली बार आउट हुए. पटना ने आलआउट टलने के बाद कुछ अंक निकाले लेकिन 10 मिनट की समाप्ति तक वे 16-8 से पीछे थे. टाइटंस के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर सुधाकर को लपक पवन को रिवाइव करा लिया लेकिन वह डू ओर डाई रेड पर डैश हो गए. पिछले पांच मिनट में दो के मुकाबले पांच अंक लेकर पटना ने वापसी की राह पकड़ी. रिवाइव हो कर आए पवन ने इसी बीच अपना 60वां सुपर-10 पूरा किया. फिर अंकित ने सचिन को एंकल होल्ड कर पटना को बड़ा झटका दिया.

 

 

 

पटना ने की कमाल की वापसी


संदीप ने डू ओर डाई रेड पर एक शिकार के साथ टाइटंस को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया. पवन ने उसे इस स्थिति से उबारा लेकिन संदीप उसे फिर उसी स्थिति में ले आए. अगली रेड पर कृष्ण ढुल ने पवन का शिकार कर लिया. फिर पटना ने हाफटाइम से दो सेकेंड पहले टाइटंस को आलआउट कर स्कोर 20-22 कर दिया. हाफटाइम के बाद ढुल ने पवन का शिकार किया और पटना ने लगातार दो अंक के साथ बराबरी कर ली. फिर संदीप ने पटना को लीड दिला दी. पटना के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर रतन को लपक 2 अंक की लीड ले ली. टाइटंस फिर सुपर टैकल की स्थिति में थे. ओंकार ने हालांकि सुपर रेड के साथ टाइटंस को आलआउट से बचा लिया. स्कोर 25-26 था औऱ पवन वापस आ गए थे. मिलाद ने सुपर टैकल के साथ टाइटंस को 27-26 से आगे किया. अगले पल मिलाद ने मंजीत के खिलाफ गलती की. स्कोर बराबर था लेकिन टाइटंस ने लगातार दो अंकों के साथ 2 अंक की लीड ले ली.

 

पटना ने पवन को सुपर टैकल कर स्कोर बराबर किया और इसके बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर 31-29 कर दिया. टाइटंस ने दो अंक ले फासला एक का किया लेकिन फिर पटना ने टाइटंस को आलआउट कर 5 अंक की लीड ले ली. टाइटंस ने इसके बाद लगातार दो अंकों के साथ फासला 3 का कर दिया. अब 2 मिनट बचे थे. मंजीत ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 4 का कर दिया. पवन ने अंतिम मिनट में बोनस के साथ एक अंक लेकर स्कोर 35-37 कर दिया. पवन ने अपनी टीम की अंतिम रेड पर एक अंक लिया. मैच की अंतिम रेड पर मंजीत ने अंकित का शिकार कर पटना को प्लेआफ में पहुंचा दिया.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेटर्स T20 World Cup के लिए नहीं छोड़ेंगे IPL 2024, BCCI भी नहीं देगा कोई निर्देश! जानिए क्यों

IND vs ENG: भारत को राजकोट टेस्ट में विराट कोहली-चेतेश्वर पुजारा की आएगी याद! इनके बिना अंग्रेजों से कौन बचाएगा?

IND vs ENG: भारत को राजकोट टेस्ट में मिलेगा बड़ा बूस्ट, इस धाकड़ खिलाड़ी का खेलना तय, रोहित शर्मा लेंगे राहत की सांस!
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share