Pro Kabaddi League: लगातार तीन हार के बाद बंगाल वॉरियर्स की जीत, गुजरात पर भारी पड़ी हरियाणा स्टीलर्स

Pro Kabaddi League: बंगाल की टीम को 7वीं जीत मिली और अब टीम 7वें नंबर पर है. तीन हार के बाद दिल्ली को जीत मिली है. वहीं हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात को 31-29 से हरा दिया.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

बंगाल वॉरियर्ल और हरियाणा स्टीलर्स

बंगाल वॉरियर्ल और हरियाणा स्टीलर्स

Story Highlights:

PKL 2024: बंगाल ने 45-38 के अंतर से जीत हासिल की और दिल्ली को हरा दिया

PKL 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 31-29 से हरा दिया

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 के 100वें मैच में दबंग दिल्ली का सामना बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) से हुआ, जिसमें बंगाल ने 45-38 के अंतर से जीत हासिल की. लगातार तीन मैचों के बाद दिल्ली (Dabang Delhi) को पहली हार मिली है जबकि बंगाल ने हार की हैट्रिक के बाद जीत की पटरी पर वापसी की है. बंगाल को 17 मैचों में सातवीं जीत मिली है जिससे वह अंक तालिका में 10वें से सातवें स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली को तीन बार ऑलआउट करने वाली बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह (11) के साथ-साथ नितिन (13) ने चमक बिखेरी.

 

दूसरी ओर, बंगाल को तीन बार ऑलआउट करने वाली दिल्ली को 17 मैचों में पांचवीं हार मिली है. यह टीम तीसरे स्थान पर काबिज है. दिल्ली के लिए कप्तान आशू मलिक (17) के अलावा कोई और चमक नहीं दिखा सका.

आठवें मिनट में दिल्ली ने बंगाल को पहली बार ऑलआउट कर 9-7 की लीड ले ली. दिल्ली ने 10 मिनट के बाद भी 2 अंक की लीड बनाए रखी थी. ब्रेक के बाद दिल्ली ने लगातार दो अंक के साथ फासला 4 का कर दिया. इसके बाद दिल्ली ने बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट कर 21-13 की लीड ले ली. पहला हाफ 21-15 पर समाप्त हुआ. हाफटाइम के बाद आशू ने बोनस के साथ अपना सुपर-10 पूरा किया लेकिन उनका शिकार भी हो गया.  इसके बाद बंगाल ने लगातार तीन अंकों के साथ 2 अंक की लीड ले ली. नितिन ने बालासाहेब का शिकार किया और फिर दिल्ली को दूसरी बार ऑलआउट बंगाल ने 31-23 की लीड ले ली. बीते 10 मिनट में बंगाल ने 3 के मुकाबले 20 अंक ले 30 मिनट की समाप्ति तक 10 की लीड ले ली थी.

 

बंगाल का डिफेंस कमाल कर रहा था और जल्द ही दिल्ली को एक बार फिर ऑलआउट कर 41-24 की लीड ले ली. इस बीच नितिन ने अपना सुपर-10 पूरा किया. दिल्ली ने हालांकि वापसी करते हुए बंगाल को सुपर टैकल की ओर धकेला और चौथी बार ऑलआउट कर स्कोर 36-45 कर दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

 

हरियाणा स्टीलर्स का पलड़ा भारी

 

वहीं दूसरे मैच में हरियाणा ने गुजरात जायंट्स को 31-29 से हराया. पहला हाफ 16-10 से हरियाणा के नाम रहा. दोनों टीमों ने तेज शुरुआत की. पहली ही रेड पर दोनों ने अंक लिए लेकिन इसके बाद हरियाणा ने दो अंकों के साथ 3-1 की लीड ले ली. फिर गुजरात की डिफेंसिव गलतियों ने उसे 5-1 से आगे कर दिया. गुजरात के डिफेंस ने जल्द ही भूल को सुधारा और 11वें सुपर टैकल के साथ स्कोर 3-5 कर दिया. गुजरात ने हालांकि रेड और डिफेस में दो ले 5-5 की बराबरी कर ली. नौवें मिनट में रोहित ने हरियाणा को पहली बार 6-5 की लीड दिलाई.


मैच पूरी तरह डू ओर डाई पर चल रहा था. रेडर्स जोखिम नहीं लेना चाह रहे थे और डिफेंर्स इसका फायदा ले रहे थे. इसी बीच डू ओर डाई पर एक और अंक के साथ हरियाणा ने स्कोर 11-8 कर लिया. मोहित ने परतीक को डू ओर डाई पर लपक हाई-5 पूरा किया. इसके बाद विनय ने दो अंक की रेड के साथ गुजरात को ऑलआउट कर दिया. ब्रेक के बाद तीन मिनट के खेल में दोनो टीमों को 2-2 अंक मिले. गुजरात का डिफेंस अच्छा नहीं कर रह था और इसी कारण उसे वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा था. इसी बीच रोहित गुलिया ने सुपर रेड के साथ गुजरात की वापसी का रास्ता खोला. स्कोर 15-19 हो गया था. अब हरियाणा के लिए सुपर टैकल आना था.

 

डिफेंस में हरियाणा का शानदार खेल


रोहित ने अगली रेड पर हरियाणा के ऑलआउट का रास्ता खोला और फिर डिफेंस ने पहली बार ऑलआउट देते हुए स्कोर 19-21 कर दिया. सोनू ने फिर अपनी दो रेड पर तीन अंक लेकर स्कोर 22-22 कर दिया. पिछले पांच मिनट में गुजरात ने 10 पाइंट हासिल किए. अब 10 मिनट बचे थे. 23-24 के स्कोर पर सोनू ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 24-24 कर दिया. इसी बीच हरियाणा ने डिफेंस में 1 और रेड में 2 अंक लेकर 28-25 की लीड ले ली. अब दो मिनट बचे थे. इसी बीच हरियाणा के डिफेंस की गलती से गुजरात को एक अंक मिल गया. अंतर सिर्फ 2 पाइंट का ही रह गया था. हालांकि, हरियाणा के डिफेंस ने इसकी भरपाई की और सोनू को लपकते हुए फासला फिर 3 पाइंट का कर दिया.

 

शिवम अपनी डू ओर डाई रेड पर स्ट्रगल के बिना लाबी में चले गए. गुजरात को अंक मिला और स्कोर 26-29 हो गया था. अगली रेड पर विकास ने गुजरात को एक और अंक दिलाया. फासला एक अंक का ही रह गया. मैच की अंतिम रेड पर विनय ने दो अंकों के साथ हरियाणा की जीत पक्की कर दी.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें :- 

U-19 World Cup : सचिन और उदय के शतकों से सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, नेपाल को 132 रनों से रौंदा

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल की 179 रनों की ऐतिहासिक पारी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को खदेड़ा, पहले दिन 6 विकेट पर बनाए 336 रन

ऋषभ पंत का एमएस धोनी से तुलना पर सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैं सांस नहीं ले पाता था, कमरे में जाकर रोने लगता, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share