Pro Kabaddi League: यू मुंबा ने आखिरी मिनट में ऑलआउट से योद्धाज को चौंकाया, बंगाल ने गुजरात को फिर से हराया

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में नोएडा फेज के पहले दिन यू मुंबा और बंगाल वॉरियर्ज ने जीत हासिल की. यूपी योद्धाज और गुजरात जाएंट्स को हार मिली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के मुकाबले अभी तक हैदराबाद में खेले जा रहे थे.

यूपी को आठ मैचों में लगातार चौथी और कुल पांचवीं हार मिली है.

यू मुंबा ने अंतिम मिनट में चौंकाने वाले ऑलआउट के साथ प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 45वें और नोएडा चरण के पहले मैच में मेजबान यूपी योद्धाज को 35-33 से हरा दिया. आठ मैचों में मुंबा की यह पांचवीं और लगातार तीसरी जीत है. यूपी को आठ मैचों में लगातार चौथी और कुल पांचवीं हार मिली है. मुंबा की शानदार जीत के नायक रोहित राघव (8) रहे. रोहित ने दूसरे हाफ में आकर मैच का रुख बदला. इसके अलावा अजीत चव्हाण (8) के साथ-साथ डिफेंस में कप्तान सुनील (4) और परवेश (3) ने चमक दिखाई. यूपी के लिए भरत ने सुपर 10 लगाया लेकिन कोई खिलाड़ी खास नहीं कर सका.

नोएडा राउंड के दूसरे मैच में दिग्गज कोचों की जंग में एक बार फिर मनप्रीत सिंह ने बाजी मारी. मनप्रीत की हरियाणा स्टीलर्स ने राम मेहर सिंह की गुजरात जाएंट्स को 39-23 के अंतर से हराया. यह इस सीजन में हरियाणा की गुजरात पर लगातार दूसरी जीत है. हरियाणा की जीत में डिफेंडर राहुल सेतपाल (8 अंक) के अलावा आलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलू (7) और रेडर विनय (7 अंक) का अहम रोल रहा. घनश्याम मगर (3) ने सुपर रेड के साथ हरियाणा की वापसी कराई थी. गुजरात के लिए राकेश (7 अंक) और डिफेंडर जीतेंदर यादव (6 अंक) ही चमक सके.

घर में पहला मैच खेल रही यूपी की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती पांच मिनट में 6-0 की लीड लेते हुए यू मुंबा को ऑलआउट की ओर धकेल दिया. ऑलइन के बाद मुंबा ने लगातार चार अंक हासिल करते हुए स्कोर 5-9 कर यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया. 10 मिनट की समाप्ति तक यूपी ने 10-5 की लीड ले रखी थी. इसी बीच डू ओर डाई रेड पर आए जफरदानेश ने दो शिकार करते हुए मेजबान को ऑलआउट की ओर धकेल दिया. इसके बादगृ हाफटाइम तक स्कोर 16-17 था.

17वें मिनट में स्कोर 21-21 था और फिर परवेश और सुनील ने शिवम को सुपर टैकल कर मुंबा को दो अंक की लीड दिला दी. इसी बीच धनसेकरन सेल्फ आउट हुए और केशव ने परवेश को आउट कर स्कोर 23-23 किया. इसके बाद मुंबा आलआउट नहीं बचा सकी और इस तरह यूपी को 26-23 की लीड मिल चुकी थी.  अजीत ने हालांकि अहम मुकाम पर मुंबा को तीन अंक दिलाए. अब फासला 26-28 हो गया था. लेकिन तीन मिनट बाकी रहते यूपी ने अपनी लीड को चार अंक का कर लिया लेकिन रोहित ने काबू का शिकार कर स्कोर 31-28 कर दिया. फिर पांच के डिफेंस में दो अंक की रेड के साथ फासला 1 अंक का कर दिया.  भरत ने हालांकि बोनस के साथ फासला 2 का किया लेकिन यूपी पर आलआउट का खतरा था. यूपी इस खतरे को टाल नहीं सकी और इस तरह मुंबा ने अंतिम मिनट में 34-33 की लीड ले ली. फिर मैच की अंतिम रेड पर शिवम को लपक मुंबा ने एक शानदार जीत दर्ज की.


दूसरे मैच में शुरुआती 4 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं लेकिन शिवम पटारे ने डू ओर डाई पर दो अंक लेकर हरियाणा को 4-2 से आगे कर दिया और फिर राहुल ने गुमान का शिकार कर फासला 3 का कर दिया. विनय ने फिर एक शिकार के साथ गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन मे ला दिया.  विनय की अगली रेड पर नीरज बाहर गए लेकिन परतीक की रेड पर शादलू ने सेल्फ आउट होकर गुजरात को एक अंक दे दिया. इसके बाद गुजरात के डिफेंस ने विनय का शिकार कर शानदार वापसी की. अब स्कोर 6-7 हो था और 16वें मिनट की समाप्ति तक यह 10-10 हो गया. 

इस बीच घनश्याम ने डू ओर डाई सिचुएशन में सुपर रेड के साथ हरियाणा को 13-10 से आगे कर दिया. अब गुजरात सुपर टैकल सिचुएशन में थे. फिर शादलू ने एक ही रेड में गुजरात का सूपड़ा साफ कर दिया. हरियाणा की टीम अब 18-12 से आगे हो चुकी थी. शादलू हालांकि आलइन के तुरंत बाद आउट हो गए. शादलू लगभग नौ मिनट से मैट से बाहर थे और यह हरियाणा के लिए चिंता का सबब था. दूसरे हाफ में छह मिनट का खेल हो चुका था और हरियाणा ने 23-16 की लीड ले थी. शादलू की भी वापसी हो चुकी थी. इस बीच गुजरात के डिफेंस ने शिवम का शिकार कर हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला.

परतीक को सुपर टैकल कर गुजरात ने इस स्थिति का भरपूर लाभ लिया और अपनी लीड 8 की कर ली. 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 26-18 से हरियाणा के हक में था. ब्रेक के बाद हरियाणा ने एक बार फिर परतीक को सुपर टैकल कर 28-19 की ले ली. रिवाइव होकर आए परतीक डू ओर डाई रेड पर गए और लौट न सके.  हरियाणा ने तीसरे सुपर टैकल के साथ 10 अंक की लीड ले ली और फिर लगातार दो अंकों के साथ इसे 12 तक पहुंचा दिया. अब तीन मिनट से भी कम बचे थे. गुजरात ने हालांकि सुपर टैकल के दो अंक हासिल कर वापसी की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही. फिर हरियाणा ने गुजरात को आलआउट कर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share