PKL 11: दिल्ली-गुजरात ने खेला टाई, तेलुगू टाइटंस ने यू मुंबा को हराकर पांचवें स्थान पर बनाई जगह

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी और गुजरात जाएंट्स ने टाई खेला तो यू मुंबा को तेलुगू टाइटंस से करीबी हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

प्रो कबड्डी लीग

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी और गुजरात जाएंट्स ने टाई खेला तो यू मुंबा को तेलुगू टाइटंस से करीबी हार का सामना करना पड़ा. नोएडा में खेले जा रहे मुकाबलों के तहत 20 नवंबर को सीजन के 65वें मैच में दिल्ली और गुजरात ने अंतिम रेड के रोमांच के बाद 39-39 स्कोर के साथ मुकाबला समाप्त किया. यह इस सीजन का छठा टाई है. दिल्ली ने सीजन का दूसरा टाई खेला जबकि गुजरात के हिस्से पहला आया. दिल्ली के खाते में अब 12 मैचों से पांच जीत, पांच हार और दो टाई हैं. गुजरात के खाते में 11 मैचों में 8 हार, दो जीत और एक टाई है. गुजरात ने हालांकि परतीक दहिया (20) की बदौलत अच्छा खेल दिखाया लेकिन आशु मलिक (11) के एक और सुपर-10 व कमबैक मैन नवीन कुमार (9) ने उन्हें अपनी टीम को जीत दिलाने से रोक दिया.

दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने यू मुंबा को हराकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. टाइटंस ने 31-29 के अंतर से मुंबा को हराया. यह इस सीजन में 11 मैचों मे टाइटंस की सातवीं जीत है. इस जीत की मदद से उसने अंक तालिका में दो स्थान की छलांग लगाई है. दूसरी ओर, मुंबा को 12 मैचों में चौथी हार मिली है. टाइटंस के लिए आशीष नरवाल ने 8 अंक जुटाए जबकि डिफेंस से सागर ने चार अंक लिए. मुंबा के लिए रोहित ने 8 और मंजीत ने सात अंक लिए. 

चोट से उबरकर लौटे नवीन ने पहली ही रेड पर अंक लिया. दिल्ली ने जल्द ही गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला और फिर फिर ऑलआउट करते हुए 10-2 की लीड ले ली. ऑलइन के बाद संदीप ने गुमान का शिकार किया और फिर आशु ने बोनस के साथ करियर के 600 रेड प्वाइंट पूरे किए. इस बीच परतीक ने सुपर रेड के साथ गुजरात को वापसी की राह दिखाई. फिर हिमांशु ने आशु को लपक खाता खोला. 10 मिनट के बाद दिल्ली 12-7 से आगे थे लेकिन उनके लिए सुपर टैकल ऑन था. नवीन और फिर विनय ने ब्रेक के बाद दो मौकों पर आलआउट टाला लेकिन प्रतीक ने दो रेड में चार अंक निकालकर दिल्ली को पहली बार ऑलआउट कर स्कोर 14-16 कर दिया. इसके बाद भी दोनों टीमों के बीच करीबी टक्कर जारी रही लेकिन दिल्ली ने दूसरा ऑलआउट हासिल किया. लेकिन हाफ टाइम तक स्कोर 26-29 था.

ब्रेक के बाद गुजरात ने दिल्ली को दूसरी बार ऑलआउट कर स्कोर 31-31 कर दिया और फिर गुजरात ने लगातार दो अंक के सात 33-31 की लीड ले ली. फिर परतीक ने संदीप औऱ गौरव का शिकार कर फासला 5 का किया लेकिन नवीन ने इसे दो का कर दिया. अब ढाई मिनट बचे थे. चार के डिफेंस में परतीक रेड ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ गुजरात को 37-33 से आगे कर दिया लेकिन नवीन ने मल्टी प्वाइंट के साथ इसका जवाब देकर फासला फिर दो का कर दिया. नवीन ने इसके बाद फासला 1 का कर दिया. फिर आशीष ने परतीक को सुपर टैकल कर दिल्ली को 38-37 की लीड दिला दी. चार के डिफेंस में हिमांशु ने एक अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया. और फिर मैच की अंतिम रेड पर आशू गए लेकिन लपक लिए गए. साथ ही एक डिफेंडर भी आउट आफ बाउंड हुआ. इस तरह सीजन-11 ने छठा टाई मुकाबला देखा.


पवन सहरावत के बगैर उतरी टाइटंस शुरुआत में आत्मविश्वास से नजर आई और मंजीत, शंकर व विनय की बदौलत पांच मिनट के भीतर 5-3 की लीड ले ली. चार के डिफेंस में हालांकि सुनील ने आशीष का शिकार कर स्कोर 4-5 किया और फिर जफर ने स्कोर 5-5 कर दिया.  सोमवीर ने इसके बाद विजय को लपक मुंबा को पहली बार लीड दिला दी लेकिन सागर ने जफर को लपक फिर स्कोर बराबर कर दिया. 10 मिनट के बाद मुंबा हालांकि 8-7 से आगे थे. हाफ टाइम तक टाइटंस ने स्कोर बराबर कर दिया. 

हाफ टाइम के बाद भी दोनों टीमें डू ओर डाई रेड पर खेल रही थीं. सागर ने मंजीत को लपक टाइटंस को 13-12 की लीड दिलाई और अपनी इसी तरह की रेड में मंजीत ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 15-12 कर दिया. मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था, जिसका वह फायदा नहीं उठा सकी. टाइटंस अब 19-14 से आगे थे. 30 मिनट की समाप्ति तक टाइटंस को 22-19 की लीड मिली हुई थी. ब्रेक के बाद टाइटंस ने लगातार दो अंक लेकर फासला 5 का कर लिया. फिर टाइटंस ने डिफेंस ने फिर जफर का शिकार कर फासला 6 का कर लिया. मुंबा ने हालांकि सुपर टैकल के साथ स्कोर 22-26 कर वापसी की राह पकड़ी. अंतिम रेड पर चेतन साहू ने एक अंक लेते हुए टाइटंस को जीत दिला दी. इस जीत के साथ टाइटंस टाप-6 में पहुंच गए हैं जबकि मुंबा को शीर्ष पर पहुंचने के लिए और इंतजार करना होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share