Pro Kabaddi League 2025 के ऑक्‍शन की डिटेल्‍स आई सामने, दो दिन तक मुंबई में प्‍लेयर्स पर लगेगी बोली

प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए ऑक्‍शन का आयोजन 31 मई और एक जून को मुंबई में होगा, जहां सभी 12 फ्रेंचाइजियों की नजर अपनी टीम को मजबूत करने पर होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मुंबई में प्रो कबड्डी लीग का ऑक्‍शन

Story Highlights:

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए मुंबई में होगा ऑक्‍शन.

31 मई और एक जून को प्‍लेयर्स पर लगेगी बोली.

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की तैयारी शुरू हो गई है. इस सीजन के लिए प्‍लेयर्स का ऑक्‍शन मुंबई में होगा. दो दिन तक चलने वाले ऑक्‍शन में भारतीय और विदेशी खिलाडि़यों पर बोली लगेगी. लीग के चेयरमैन अनुपम गोस्‍वामी  ने शुक्रवार को ऑक्‍शन की तारीख का ऐलान किया. प्रो कबड्डी 2025 ऑक्शन 31 मई और 1 जून को मुंबई में आयोजित होगा.सीजन 12 का ऑक्‍शन लीग के 11वें सीजन के सफल समापन के बाद हो रही है, जिसमें हरियाणा स्टीलर्स ने दिसंबर 2024 को फाइनल में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी.

'IPL 2025 को रद्द कर दिया जाएगा, हम प्‍लेयर्स को ...', भारत-पाकिस्‍तान तनाव के कारण PBKS vs DC मैच बीच में ही रद्द होने पर कैसा था RCB का माहौल?


सभी 12 टीमें दो दिन तक चलने वाले ऑक्शन में उतरेगी.इस ऑक्‍शन में सभी फ्रेंचाइजियों का  मकसद  नए अभियान के लिए अपनी-अपनी टीम को मजबूत बनाना है. सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा, जिनमें से हर किसी का अलग-अलग बेस प्राइस होगा. 

फ्रेंचाइजियों का पर्स

टीमों के पास एक पूर्व-निर्धारित सैलरी पर्स होगा. हालांकि नीलामी में सभी फ्रेंचाइज को खर्च करने के लिए अलग-अलग राशि मिलेगी और यह इस बात पर निर्भर करेगी कि उन्होंने अगले सीजन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

सीजन 10 की नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने 2.605 करोड़ रुपये में पवन सेहरावत को खरीदा था और वह प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. पिछले साल ऑक्शन में दो करोड़ का आंकड़ा दो बार पार हुआ था. रेडर सचिन को तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह को हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था और इस तरह वह पीकेएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे. 


2014 में शुरू हुई इस लीग में 11 सीजन में आठ टीमों ने खिताब जीता. पिछले सीजन की उपविजेता पटना पाइरेट्स तीन खिताबों के साथ लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम है. पहले सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स के अलावा एकमात्र अन्य टीम है, जिसने एक से अधिक बार पीकेएल का खिताब जीता है, जिसने अब तक दो बार ट्रॉफी उठाई है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share