French open: सात्विक-चिराग शेट्टी की पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचने की असली तैयारी शुरू, फाइनल की हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी दुनिया की नंबर एक जोड़ी

French Open 2024: फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट पेरिस ओलिंपिक को ध्‍यान में रखते हुए सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, पीवी सिंधु समेत भारतीय प्‍लेयर्स के लिए तैयारी के लिहाज से काफी अहम हैं

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

सात्विक-चिराग की जोड़ी चार महीने में तीन फाइनल हार गई है

सात्विक-चिराग की जोड़ी चार महीने में तीन फाइनल हार गई है

Highlights:

French Open: पेरिस ओलिंपिक में जहां बैडमिंटन के मैच खेल जाएंगे, वहीं पर फ्रेंच आयोजन होगा

Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी 2022 में चैंपियन बनी थी

French Open 2024: पेरिस ओलिंपिक में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी से पूरे देश को काफी उम्‍मीद है. दुनिया की नंबर एक जोड़ी सात्विक और चिराग की ओलिंपिक में इतिहास रचने की असली तैयारी शुरू फ्रेंच ओपन सुपर टूर्नामेंट के साथ शुरू हो जाएगी. भारत के स्‍टार बैडमिंटन प्‍लेयर्स के लिए ये टूर्नामेंट ओलिंपिक के लिहाज से अहम है, क्योंकि टूर्नामेंट के जरिए प्‍लेयर्स को पोर्ट डे ला चैपल में एडिडास एरेना को समझने का मौका भी मिलेगा, जहां पेरिस ओलंपिक के दौरान बैडमिंटन के मैच खेले जाएंगे.

 

इस टूर्नामेंट में दुनिया की नंबर एक जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की नजर फाइनल की हार का सिलसिला तोड़ने पर भी होगी.  भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मंगलवार से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में 2022 की अपनी सफलता को दोहराने के लिए कोर्ट पर उतरेंगे. सात्विक और चिराग की नंबर एक जोड़ी नवंबर में चीन मास्टर्स सुपर 750, जनवरी में मलेशिया ओपन सुपर 1000 और इंडिया ओपन सुपर 750 में फाइनल की बाधा पार नहीं कर पाई थी, मगर फ्रेंच ओपन में ये जोड़ी खिताब की सबसे बड़ी दावेदार के रूप में उतरेगी.

 

मारिन से हो सकता है पीवी सिंधु का सामना 

2022 की फ्रेंच ओपन चैंपियन सात्विक और चिराग की जोड़ी मलेशिया के ओंग यू सिन और टीओ ईयी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधु के लिए भी ये टूर्नामेंट काफी अहम है. उन्होंने चार महीने तक बाहर रहने के बाद मलेशिया में खेली गई एशियाई चैंपियनशिप में वापसी की थी. वो अभियान की शुरुआत कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ करेंगी. इस  टूर्नामेंट में उनका आगे सामना तीन बार की विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है.

 

मैंस सिंगल्‍स के मुकाबले

वहीं इंडिया ओपन के सेमीफाइनलिस्‍ट एचएस प्रणॉय का पहला मुकाबला चीन के लू गुआंग जू, लक्ष्य सेन का जापान के कांता सुनेयामा और विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का पहला मुकाबला चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन से होगा. जबकि प्रियांशु राजावत का सामना पहले दौर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन से होगा. वीमेंस डबल्‍स के पहले दौर में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद के सामने भारत की तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी होगी. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को इस देश के प्‍लेयर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा, यहां देखें पैट कमिंस से पहले के सभी कप्‍तानों का रिपोर्ट कार्ड

IPL 2024: यह आईपीएल विजेता टीम बनी कप्तान और कोचेज का काल, 4 सीजन में लगाई लाइन, अब इन्हें दी जिम्मेदारी

बड़ी खबर: IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किया नए कप्‍तान का ऐलान, रोहित शर्मा को जख्म देने वाले खिलाड़ी को सौंपी कमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share