Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक 2024 में वर्ल्ड नंबर वन टब टेनिस खिलाड़ी चीन के वांग चुकीन को एक बड़ा झटका लगा. टेबल टेनिस की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल पेरिस ओलिंपिक में जीतने के बाद वांग को अब हार मिली. वांग ने जब गोल्ड मेडल जीता तो फोटोग्राफर के साथ धक्का-मुक्की में उनका रैकेट टूट गया था.इसके बाद जब वह सिंगल्स की स्पर्धा में खेलने उतरे तो राउंड ऑफ़-32 में स्वीडेन के ट्रुल्स मोरेगार्ड ने उन्हें 4-2 से हराकर बाहर कर दिया.
ADVERTISEMENT
वांग का कैसे टूटा रैकेट ?
दरअसल, मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड जीतने की वांग की ख़ुशी उस समय गम में बदल गई. जब उनका फेवरेट टेबल टेनिस रैकेट फोटो खिंचवाने के चक्कर में फोटोग्राफर के द्वारा गलती से टूट गया. इसके बाद वांग नए रैकेट के साथ सिंगल्स की स्पर्धा में उतरे तो उनके हाथ निराशा लगी.हालांकि वांग ने अपनी हार को स्वीकारा और रैकेट टूटने का बहाना नहीं बनाया. वांग ने राउंड ऑफ़-32 में हार के बाद कहा कि इसका मैच पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा और सामने वाले खिलाड़ी ने अच्छा खेल दिखाया.
26वीं रैंक के खिलाड़ी मोरेगार्ड ने जीत के बाद कहा,
आज मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं उसे हरा सकता हूं. जबकि पिछले आठ मुकाबलों में ऐसा कभी नहीं हुआ था.
वहीं मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड अपने नाम करने वाले वांग सिंगल्स की स्पर्धा से बाहर हो गए हैं. लेकिन अभी उनके पास एक और मेडल जीतने का मौका है. अब वह चीन के लिए टेबल टेनिस की टीम स्पर्धा में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-