Paris Olympic : गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड नंबर वन टेबल टेनिस खिलाड़ी का फोटोग्राफर ने तोड़ा रैकेट, अब ओलिंपिक से बाहर हुआ ये धुरंधर

Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक 2024 में वर्ल्ड नंबर वन टब टेनिस खिलाड़ी चीन के वांग चुकीन का रैकेट टूटा तो वह राउंड ऑफ़-32 से हारकर बाहर हो गए.

Profile

Shubham Pandey

Paris Olympic में मैच के दौरान चीन के खिलाड़ी वांग

Paris Olympic में मैच के दौरान चीन के खिलाड़ी वांग

Highlights:

Paris Olympic : वर्ल्ड नंबर वन टब टेनिस खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका

Paris Olympic : रैकेट टूटने के बाद चीन का खिलाड़ी हुआ बाहर

Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक 2024 में वर्ल्ड नंबर वन टब टेनिस खिलाड़ी चीन के वांग चुकीन को एक बड़ा झटका लगा. टेबल टेनिस की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल पेरिस ओलिंपिक में जीतने के बाद वांग को अब हार मिली. वांग ने जब गोल्ड मेडल जीता तो फोटोग्राफर के साथ धक्का-मुक्की में उनका रैकेट टूट गया था.इसके बाद जब वह सिंगल्स की स्पर्धा में खेलने उतरे  तो राउंड ऑफ़-32 में स्वीडेन के ट्रुल्स मोरेगार्ड ने उन्हें 4-2 से हराकर बाहर कर दिया.

 

वांग का कैसे टूटा रैकेट ?


दरअसल, मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड जीतने की वांग की ख़ुशी उस समय गम में बदल गई. जब उनका फेवरेट टेबल टेनिस रैकेट फोटो खिंचवाने के चक्कर में फोटोग्राफर के द्वारा गलती से टूट गया. इसके बाद वांग नए रैकेट के साथ सिंगल्स की स्पर्धा में उतरे तो उनके हाथ निराशा लगी.हालांकि वांग ने अपनी हार को स्वीकारा और रैकेट टूटने का बहाना नहीं बनाया. वांग ने राउंड ऑफ़-32 में हार के बाद कहा कि इसका मैच पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा और सामने वाले खिलाड़ी ने अच्छा खेल दिखाया.


26वीं रैंक के खिलाड़ी मोरेगार्ड ने जीत के बाद कहा,

 

आज मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं उसे हरा सकता हूं. जबकि पिछले आठ मुकाबलों में ऐसा कभी नहीं हुआ था.


वहीं मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड अपने नाम करने वाले वांग सिंगल्स की स्पर्धा से बाहर हो गए हैं. लेकिन अभी उनके पास एक और मेडल जीतने का मौका है. अब वह चीन के लिए टेबल टेनिस की टीम स्पर्धा में खेलते नजर आएंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic, Archery : दीपिका कुमारी ने किया धमाल, लगातार दो मुकाबले जीतकर प्रीक्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

IND vs SL : हार्दिक पंड्या सहित टी20 सीरीज के बाद ब्रेक पर जाने वाले खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने दिया कड़ा मैसेज, कहा - ध्यान रखना जब वापसी होगी तो…

Paris Olympics 2024: लक्ष्‍य सेन ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, वर्ल्‍ड नंबर चार जोनाथन क्रिस्‍टी को सीधे गेमों में पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share